Virat Kohli IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. वे इस सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. कोहली ने 15 मैचों में 741 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन कोहली प्लेऑफ में कुछ खास नहीं कर पाए. वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 33 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली का प्लेऑफ रिकॉर्ड ठीक नहीं रहा है.


अगर कोहली का प्लेऑफ रिकॉर्ड देखें तो क्रिकइंफो के मुताबिक उन्होंने 15 मैचों में 341 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 2 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 70 रन रहा है. कोहली का औसत 26.23 रहा है. अगर कोहली का ओवर ऑल आईपीएल रिकॉर्ड देखें तो वह कमाल रहा है. वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. कोहली ने 252 मैचों में 8004 रन रहा हैं. वे आईपीएल में 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.


अगर आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने 741 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 583 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. रियान पराग तीसरे नंबर पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए रियान ने 15 मैचों में 567 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं. ट्रेविस हेड चौथे नंबर पर हैं. हेड ने 533 रन बनाए हैं.


बता दें कि आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 24 मई को चेन्नई में आयोजित होगा. इसके बाद सीजन का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंच चुकी है. दूसरे क्वालीफायर में जीतने वाली टीम फाइनल में केकेआर से भिड़ेगी.


यह भी पढ़ें : Watch: RR vs RCB एलिमिनेटर मैच में पानी को लेकर मचा बवाल? देखें कैसे दर्शकों ने किया हंगामा