Thomas Cup Badminton: भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल में इंडोनेशिया की मजबूत टीम को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता. इस जीत के बाद पीएम मोदी, खेल मंत्री से लेकर कई खिलाड़ी टीम को बधाई दे रह हैं. खेल मंत्रालय ने टीम के लिए 1 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की है. भारतीय टीम डबल्स के कोच पूर्व डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो हैं, जो एक्ट्रेस तापसी पन्नू के ब्वॉयफ्रेंड हैं. भारत की जीत के बाद तापसी ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया. उन्होंने मैथियास के लिए भी एक खास मैसेज लिखा.


पूर्व टेनिस खिलाड़ी और एक्ट्रेस तापसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भारत की जीत पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया. वीडियो को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि यह उनके घर का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तापसी के घर पर टीवी पर मैच चल रहा है. भारतीय टीम जीत का जश्न मना रही है. शेयर किए गए वीडियो में तापसी ने कैप्शन में लिखा, 'इतिहास, पहली बार फाइनल में पहुंचने पर भारत ने थॉमस कप जीता. शाबास ब्वॉयज'. तापसी के ट्वीट पर मैथियास ने रिएक्शन दिया और तिरंग सहित दूसरे इमोजी बनाए. आगे तापसी ने मैथियास को टैग करके लिखा- 'मिस्टर कोच आप बेस्ट हैं.' 


 






 


बता दें कि तापसी और मैथियास कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कई सालों पहले दोनों एक मैच देखने गए थे और यहीं पर उनकी मुलाकात हुई थी. तापसी ने भी कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री से किसी को भी डेट करना नहीं चाहती हैं. एक्ट्रेस अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखना चाहती हैं. डेनमार्क के रहने वाले मैथियास एक ओलंपिक पदक विजेता हैं, जिन्होंने 2012 के पुरुष युगल खेलों में रजत पदक जीता था. 2020 में संन्यास के बाद मैथियास कोचिंग में सक्रिय हैं.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर पैट कमिंस ने शेयर की ये खास तस्वीर, जमकर हो रही है वायरल


VIDEO: डेब्यू मैच में 'जूनियर मलिंगा' का बड़ा कारनामा, पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट