CSK vs GT: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 62वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया. गुजरात की इस सीजन में यह 10वीं जीत है. वहीं चेन्नई की 13 मैचों में यह 9वीं हार है. CSK ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने अंतिम ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस मुकाबले में चेन्रई के जूनियर मलिंगा यानी की मथीशा पथिराना ने डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर विकेट झटका. 


134 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरी चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने 19 साल के पथिराना को आठवें ओवर में गेंद थमाई. आईपीएल में पहली बार गेंदबाजी करने उतरे पथिराना ने कप्तान को निराश नहीं किया और पहली ही गेंद पर गुजरात के ओपनर शुभमन गिल को एलबीडब्लू आउट किया. गिल 17 गेंद में 18 रन बना सके. उन्होंने अपने पहले आईपीएल मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. गिल के अलावा उन्होंने हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया. पांड्या ने 6 गेंदों पर 7 रन बनाए.






मथीशा पथिराना आईपीएल से पहले हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के चोटिल होने के बाद चेन्नई ने उन्हें अपनी टीम में रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में शामिल किया. सीएसके ने मथीशा पथिराना को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. पथिराना का एक्शन दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से मिलता जुलता है. यही कारण है कि उन्हें 'जूनियर मलिंगा' के नाम से भी जाना जाता है.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: पिता की सलाह पर क्रिकेटर बना चेन्नई के ये दिग्गज खिलाड़ी, बताया- कभी खाने के लिए भी नहीं होते थे पैसे


IPL 2022: इन पांच विदेशी बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन रहा फीका, लिस्ट में कीवी कप्तान भी शामिल