IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं. दो सप्ताह के आराम और पुनर्वास के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 3/22 लिए थे. उनकी चोट को लेकर KKR ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि उनके चार ओवर के बाद उनकी चोट की समीक्षा की गई थी. जिसके बाद ही उनको लेकर फैसला लिया गया था.वहीं, अब कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर अपनी फोटो शेयर की है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी फोटो लगातार वायरल हो रही है. 


कमिंस ने शेयर की फोटो 


ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद कमिंस ने अपने बच्चे के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा लिखा है कि घर आकर अच्छा लगा. बता दें कि कमिंस अब ऑस्ट्रेलिया में रह कर अपनी चोट से उभरने की कोशिश करेंगे. इस दौरान उन्हें दो हफ्ते आराम करना होगा. जिसके बाद वो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर देंगे. 


 






गेंद से नहीं बल्ले से दिखाया था कमाल 


आईपीएल 2022 में कमिंस ने कोलकाता के लिए पांच मैचों में भाग लिया था, जहां उन्होंने 2/49 विकेट के बाद पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 56 रन बनाकर नाबाद होने के लिए रिकॉर्ड 14 गेंदों में अर्धशतक के साथ टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी. वह गेंद से कमाल दिखाने में असफल हो रहे थे, जिसके बाद मुंबई के खिलाफ सोमवार को वापसी करते हुए 52 रन की जीत में 3/22 विकेट हासिल किए थे.


कुल मिलाकर कमिंस ने आईपीएल 2022 के पांच मैचों में 30.28 की औसत से 10.68 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए. वहीं, टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्होंने टीम को शुभकामनाएं दी थी और ट्वीट किया था कि, मैंने भारत अच्छा समय बिताया और मैं अपने परिवार और मेरी देखभाल करने के लिए केकेआर को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं टीम के सभी सदस्यों को शेष टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देता हूं.


(इनपुट: एजेंसी) 


यह भी पढ़ें-


'मेरा रिकॉर्ड तोड़ते तोड़ते कहीं अपनी हड्डियां ना तुड़वा बैठें', उमरान मलिक पर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान


IPL 2022: KKR से हार के बाद SRH का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए क्या कहते हैं समीकरण