PBKS vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. शिखर धवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. वे पूरी तरह से फिट नहीं है. वे दर्द की वजह से परेशान चल रहे हैं. धवन के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं.


पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए सैम कर्रन को कप्तान बनाया है. कर्रन ने टॉस के बाद बताया कि धवन पूरी तरह से फिट नहीं है. वे दर्द की वजह से परेशान हैं. धवन की जगह आथर्व तायडे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. हालांकि धवन अगले मुकाबले से मैदान पर वापसी कर सकती हैं. लिविंगस्टोन की भी पंजाब की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. धवन इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. इसका पंजाब को नुकसान हो सकता है. 


राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस के बाद बताया कि रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. वे भी दर्द की वजह से परेशान चल रहे हैं. अश्विन ने राजस्थान के लिए इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले हैं. इस दौरान 45 रन बनाए हैं. उन्होंने एक विकेट लिया है. राजस्थान की टीम फिलहाल आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने 5 मैच खेले हैं. इस दौरान 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच में हार का सामना किया है.


शिखर धवन ने आईपीएल 2024 में 5 मैच खेले हैं. इस दौरान एक अर्धशतक की मदद से 152 रन बनाए हैं. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली थी. धवन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 45 रन बनाए थे. उनकी टीम ने इस सीजन में पांच मैच खेले हैं. इस दौरान दो मैच जीते हैं और तीन में हार का सामना किया है.


यह भी पढ़ें : NEP vs QUT: नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी का कमाल, 6 गेंदों पर जड़ दिए लगातार 6 छक्के