Who Is Dipendra Singh Airee: नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कतर के खिलाफ 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा कर दिखाया. इस बल्लेबाज लगातार 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़े. भारत के युवराज सिंह ने इंटरनेशनल मैच में सबसे पहले 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था. भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे. वहीं, अब नेपाली क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी यह कारनामा कर दिखाया.


दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कतर के खिलाफ खेली तूफानी पारी...


कतर के खिलाफ दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 21 गेंदों पर 64 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 7 छक्के और 3 चौके जड़े. वहीं, दीपेंद्र सिंह ऐरी पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने किसी इंटरनेशनल मैच में लगातार 6 छक्के लगाने के अलावा कम से कम 1 विकेट लेने का कारनामा किया हो. आज तक किसी क्रिकेटर ने इंटरनेशनल मैचों में यह कारनामा नहीं किया था. दीपेंद्र सिंह ऐरी की तूफानी पारी की बदौलत नेपाल ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 210 रनों का स्कोर बनाया. दीपेंद्र सिंह ऐरी के अलावा आसिफ शेख ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए.






ऐसा रहा है दीपेंद्र सिंह ऐरी का करियर


दीपेंद्र सिंह ऐरी के करियर पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने 55 वनडे मैचों के अलावा 57 टी20 मैचों में नेपाल का प्रतिनिधित्व किया है. दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी20 मैचों में 149.64 की स्ट्राइक रेट और 38.79 की एवरेज से 1474 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम 19.06 की एवरेज और 71.22 की स्ट्राइक रेट से 896 रन दर्ज है. साथ ही दीपेंद्र सिंह ऐरी बतौर गेंदबाजी भी काफी कामयाब रहे हैं. इस खिलाड़ी ने वनडे मैचों में 3.91 की इकॉनमी और 33.39 की एवरेज से 38 बल्लेबाजों को आउट किया है. जबकि टी20 फॉर्मेट में 6.06 की इकॉनमी और 18.75 की एवरेज से 32 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup के लिए कैफ ने चुनी टीम, रिंकू सिंह को नहीं किया शामिल; इस युवा खिलाड़ी पर जताया भरोसा


IPL में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को जीरो पर आउट करने वाले 5 गेंदबाज, बुमराह का नहीं है नाम