Mohammad Kaif Picks Indian squad for T20 WC: आईपीएल के बाद भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होना है. भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी. लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम क्या होगी? भारतीय टीम में किस-किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा? इस पर लगातार कयास लग रहे हैं, लेकिन इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम चुनी है. इस टीम में पूर्व क्रिकेटर ने कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया.


इन खिलाड़ियों पर मोहम्मद कैफ ने जताया भरोसा...


दरअसल, मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम में रिंकू सिंह, संजू सैमसन और शुभमन गिल को जगह नहीं दी. उन्होंने बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल चुना. जबकि ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. फिर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों को चुना. मोहम्मद कैफ ने कहा कि मैं बहुत सारे ऑलराउंडर्स रखूंगा क्योंकि आपको बल्लेबाजी में गहराई चाहिए होगी. लिहाजा, मैं कहूंगा कि नंबर 7 पर अक्षर पटेल और नंबर 8 पर रवींद्र जड़ेजा को देखना चाहूंगा. इस टीम में मोहम्मद कैफ ने रिंकू सिंह को शामिल नहीं किया. उन्होंने रिंकू सिंह के ऊपर रियान पराग को तवज्जो दी.


इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कुलदीप यादव को अपनी पसंदीदा टीम का हिस्सा बनाया. जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को चुना. साथ ही मोहम्मद कैफ का मानना है कि इस टी20 वर्ल्ड कप टीम में लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह मिलनी चाहिए.


इन खिलाड़ियों को मोहम्मद कैफ ने दी जगह-


यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, रियान पराग और मोहम्मद सिराज


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: लखनऊ के खिलाफ अंपायर के फैसले पर भड़के ऋषभ पंत, फिर हुई जमकर बहस!


IPL में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को जीरो पर आउट करने वाले 5 गेंदबाज, बुमराह का नहीं है नाम