IPL 2024: सैम कर्रन आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. कर्रन अप्रैल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से ही PBKS की कप्तानी कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम कर्रन जैसे दिखाई दे रहा है. ये व्यक्ति 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भी सुर्खियों में आया था, जहां उसने 'भारत माता की जय' और 'जय सिया राम' के नारे लगाए थे. अब आईपीएल 2024 के एक मैच में भी कर्रन का डुप्लीकेट ऐसा ही करता दिख रहा है.


इस वीडियो में केवल सैम कर्रन ही नहीं बल्कि शिखर धवन का डुप्लीकेट भी पहुंचा है. दोनों को पंजाब किंग्स की जर्सी में देखा गया. इस बीच कर्रन के डुप्लीकेट ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाकर महफिल लूटी. इस बीच रोहित शर्मा का एक फैन भी खूब जोश में दिखाई दिया, जो शरीर पर नीला रंग पोत कर आया और सफेद रंग से रोहित और उनका जर्सी नंबर भी लिखवाया हुआ था. उन्हें देख मैदान में मौजूद हजारों फैंस इस लम्हे का आनंद ले रहे थे.






'मुंबई चा राजा' हुआ था वायरल


आईपीएल के इसी सीजन में 18 अप्रैल को मुल्लनपुर में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का मैच हुआ था. उस मैच में भी सैम कर्रन का डुप्लीकेट पहुंचा था. उस मैच में उसने रोहित शर्मा के सपोर्ट में 'मुंबई चा राजा' के नारे लगाए. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. यह स्लोगन ऐसे समय में वायरल हुआ, जब रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं. 'मुंबई चा राजा' का अर्थ समझें तो लोग हार्दिक पांड्या को ट्रोल करते हुए बयां कर रहे थे कि मुंबई इंडियंस के असली राजा रोहित शर्मा हैं.


यह भी पढ़ें:


जय शाह ने बताया अपना 'क्रिकेट मंत्र', T20 WORLD CUP SQUAD पर खोले राज, बोले- विदेशी धरती पर...