RR vs KKR Rain IPL 2024: गुवाहाटी में की बारिश ने आईपीएल 2024 के आखिरी लीग मुकाबले का मजा किरकिरा कर दिया. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार शाम मैच खेला जाना था. लेकिन यह बारिश की वजह से सही समय पर शुरू नहीं हो सका. बारिश ने सिस्टम की पोल खोल दी. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि गुवाहाटी में बारिश के बाद मैदान को सुखाने के लिए स्पंज का इस्तेमाल किया गया.


राजस्थान और कोलकाता के बीच बारसापारा स्टेडियम में मैच खेला जाना है. लेकिन यह मैच रविवार रात 9 बजे  तक शुरू नहीं हो सका. बारिश की वजह से मैदान पर काफी पानी जमा हो गया. इसको हटाने के लिए मशीनों का इस्तेमाल हो रहा था. लेकिन यह भी देखा गया स्पंज से भी मैदान को सुखाया जा रहा है. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को ट्रोल कर दिया.


राजस्थान और कोलकाता के मैच के लिए कट-ऑफ टाइम तय कर दिया गया है. यह मुकाबला रात 10.56 बजे तक 5-5 ओवरों का खेला जा सकता है. लेकिन टॉस के लिए कम से कम 15 मिनट पहले तक का समय चाहिए होगा. अगर बारिश रुकती है तो ग्राउंड को साफ करने में भी वक्त लगेगा. इन सभी फैक्टर्स को देखकर ही मैच खेला जाएगा.


बता दें कि आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में चार टीमें पहुंच चुकी है. केकेआर सबसे पहले पहुंची थी. उसने 13 मैच खेले हैं और 9 जीते हैं. केकेआर के पास 19 पॉइंट्स हैं. अगर राजस्थान के साथ होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा. ऐसे में केकेआर के 20 पॉइंट हो जाएंगे. हैदराबाद दूसरे नंबर पर है. उसके पास 17 पॉइंट्स हैं. राजस्थान फिलहाल तीसरे नंबर पर है. उसके पास 16 पॉइंट्स हैं. आरसीबी चौथे नंबर पर है.


 










यह भी पढ़ें : RR vs KKR Rain: राजस्थान-कोलकाता मैच से पहले शुरू हुई बारिश, पढ़ें कब शुरू होगा मुकाबला