IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीम सामने आ चुकी हैं. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार फिर प्लेऑफ में जाने का अनुभव प्राप्त करने के लिए 4 साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ा था. अक्सर SRH की सह-मालकिन काव्या मारन मैदान में मैच देखने पहुंचती रहती हैं. रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मैच पंजाब किंग्स से हुआ, जिसमें काव्या बहुत खुश दिखाई दे रही थीं और विशेष रूप से उनका चश्मे पहन कर दबंग लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच इसलिए हैदराबाद के लिए जरूरी है क्योंकि इसे जीतकर वो प्लेऑफ में दूसरे स्थान पर जा सकती है.


चूंकि SRH पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है, इसलिए काव्या मारन के चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिखाई दी. इस दौरान उनकी नीले शेड वाला चश्मा पहन कर तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. काव्या के इस दबंग लुक पर फैंस कमेन्ट सेक्शन में उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इसी मैच में जब राहुल त्रिपाठी ने हर्षल पटेल की गेंद पर स्कूप शॉट के जरिए छक्का लगाया तब काव्या खुशी से झूम उठी थीं. ये वाकये बयां कर रहे हैं कि इस सीजन हैदराबाद के लाजवाब प्रदर्शन को देख काव्या मारन फूली नहीं समा रही हैं.




प्रीति जिंटा भी मैच देखने पहुंची


SRH vs PBKS मैच को देखने काव्या मारन दबंग लुक में देखने पहुंची हैं. उनके अलावा मैदान में प्रीति जिंटा की हॉटनेस ने भी मैदान का पारा बढ़ा दिया है. प्रीति जिंटा ने काले धूप के चश्मे लगाए हुए हैं और वायरल तस्वीर में उनके पति, जीन गुडएनफ भी बैठे हुए हैं. एक तरफ काव्या की खुशी का ठिकाना नहीं है, लेकिन पंजाब किंग्स प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है. इसलिए प्रीति के चेहरे पर कोई खुशी नहीं झलक रही है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: चेन्नई-बेंगलुरु मैच का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ब्रॉडकास्टर्स की बल्ले-बल्ले; दे डाली 50 करोड़ की व्यूअरशिप