New York Cricket Stadium: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 9 जून को होगा. दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भिडे़ंगी. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें कहा गया कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए नासाउ क्रिकेट स्टेडियम तैयार नहीं है. उन वायरल तस्वीरों में स्टेडियम की बदहाल व्यवस्था को दिखाया गया था. बहरहाल, भारत और पाकिस्तान की टीमें तकरीबन 16 दिन बाद आमने-सामने होगी. लेकिन इससे पहले अच्छी तस्वीरें सामने आ रही हैं.


अब कितना बदला न्यूयॉर्क का नासाउ क्रिकेट स्टेडियम?


दरअसल, सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम की कई लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरें में देखा जा सकता है कि भले ही कुछ दिन पहले तक स्टेडियम की बदहाली पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम भारत-पाकिस्तान के लिए पूरी तैयार है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






इन टीमों के साथ वर्ल्ड कप में खेलेगी टीम इंडिया...


बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टूर्नामेंट का आयोजन होना है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को भिड़ेंगी. साथ ही भारत के ग्रुप में अमेरिका और कनाडा जैसी टीमों को रखा गया है. लिहाजा, भारत इन टीमों के साथ खेलेगा. साथ ही भारतीय टीम अपने पहले तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.


ये भी पढ़ें-


'अबकी बार, 17वीं बार', दिल के अरमां आंसुओं में बह गए... RCB की हार के बाद आई मीम्स की बाढ़


Watch: 'हमारे पास 5 ट्रॉफी है, लेकिन तुम्हारे...', RCB की हार के बाद खुशी से झूम उठे CSK और मुंबई के फैंस