Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 2022 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए इस मैच में कौन बाज़ी मार सकता है. 


बैंगलोर और राजस्थान के हेड टू हेड आंकड़े


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड में फाफ डू प्लेसिस की टीम का पलड़ा भारी है. दोनों के बीच हेड टू हेड में बैंगलोर ने 13 और राजस्थान ने 10 मैच जीते हैं. हालांकि, भले ही हेड टू हेड में बैंगलोर आगे है, लेकिन मौजूदा राजस्थान की टीम काफी अलग है. 


जानिए कौन मार सकता है बाज़ी


राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर में संजू सैमसन की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है. बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी, दोनों विभाग में राजस्थान की टीम अरसीबी से मज़बूत दिख रही है. ऐसे में इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के जीतने के ज्यादा आसार हैं. हालांकि, टॉस काफी अहम रहेगा. आज के मैच में बाद में खेलने वाली टीम फायदे में रहेगी.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत/महिपाल लोमरोर, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज. 


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (c&wk), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: 'धोनी के लिए कितना मायने रखती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम', जानें केविन पीटरसन ने क्या कहा


IPL 2022: चेन्नई की हार के बाद CSK फैंस को आई सुरेश रैना की याद, सोशल मीडिया पर हो रही है ये चर्चा