IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और एमएस धोनी (MS Dhoni) का अटूट रहा रिश्ता रहा है. आईपीएल के पहली सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एमएस धोनी को खरीदा था. तब से आज तक एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 4 बार चैंपियन बन चुकी है, जबकि महज एक बार ऐसा हुआ है जब टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने बताया कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कितना मायने रखता है.


केविन पीटरसन साल 2016 के आईपीएल सीजन में धोनी के साथ पुणे टीम का हिस्सा थे. साल 2016 और 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) बैन थी. इस वजह से धोनी दोनों सीजन पुणे टीम का हिस्सा थे. साल 2016 सीजन में धोनी ने पुणे टीम की कप्तानी की, जबकि 2017 सीजन में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था. स्टार स्पोर्टस के शो में पीटरसन ने कहा कि मैं धोनी के साथ 2 सीजन खेला हूं. धोनी बहुत प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि धोनी ने दोनों सीजन पुणे के लिए अपना 100 फीसदी योगदान दिया.


पीटरसन ने आगे कहा कि धोनी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अलग मायने रखता है. उन्होंने कहा कि 2 सीजन पुणे के लिए खेलने के बाद जब साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की आईपीएल में वापसी हुई तो धोनी बेहद खुश थे. धोनी अपने खेल को बेहद गंभीरता से लेते हैं, वह बेहद प्रोफेशनल हैं. यही कारण है कि वह खिलाड़ी के तौर पर इतने कामयाब हैं.


धोनी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स फैमिली की तरह- पीटरसन


स्टार स्पोर्टस के शो में पीटरसन ने कहा कि जब धोनी पुणे की टीम में थे उस वक्त भी उन्होंने अपना 100 फीसदी दिया. लेकिन धोनी के दिल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अलग स्थान है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) धोनी के लिए परिवार की तरह है. बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की साल 2018 में 2 साल बाद आईपीएल में वापसी हुई थी. उस साल धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब तक 4 बार आईपीएल चैंपियन हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-


CSK vs PBKS: पंजाब के इन दो गेंदबाजों ने बदल दिया मैच का रूख, कप्तान मयंक ने की जमकर तारीफ


IPL 2022: चेन्नई की हार के बाद CSK फैंस को आई सुरेश रैना की याद, सोशल मीडिया पर हो रही है ये चर्चा