IPL 2024: आईपीएल 2024 में अभी 37 मैच हुए हैं, जिनमें रिकॉर्ड बहुत तेज रफ्तार से बने और टूट भी रहे हैं. विशेष रूप से सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ एक पारी में 287 रन बनाकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी. आईपीएल 2023 तक किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर 263 रन था, जिसे RCB ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था. 10 साल तक यह रिकॉर्ड नहीं टूट पाया था, लेकिन आईपीएल 2024 में ऐसा कैसे हो सकता है कि 4 अलग-अलग मौकों पर कोई टीम RCB द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड स्कोर के पार जा चुकी है. तो आइए जानते हैं कि मौजूदा सीजन में इतने बड़े स्कोर बनने का कारण आखिर क्या है.


इम्पैक्ट प्लेयर रूल से पड़ा है फर्क


BCCI ने वैसे तो इम्पैक्ट प्लेयर रूल की शुरुआत आईपीएल 2023 में की थी, लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव 2024 में देखने को मिल रहा है. इसका मतलब अगर कोई टीम पहले खेल रही है तो वो 7 मेन बल्लेबाजों (ऑल-राउंडर्स के बिना) के साथ उतर सकती है क्योंकि गेंदबाजी आने पर इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत एक बल्लेबाज को हटाकर 5वें गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है. इससे टीमों की बल्लेबाजी लाइन-अप में बहुत गहराई आई है. जब टीम में 7-8 फुल-टाइम बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी खेल रहे हों तो गेंदबाजों का बेबस होना कोई चौंकाने वाला विषय नहीं. SRH, KKR समेत कई टीमें इस नियम का फायदा उठाकर लगातार 200 से अधिक रन स्कोर कर रही हैं. बल्लेबाजी में गहराई आने से गेंदबाजों के लिए मैचों में एडवांटेज खत्म होता जा रहा है.


आक्रामक बल्लेबाजी और छोटी बाउंड्री रेखा


आईपीएल 2024 में विशेष रूप से सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और कई मौकों पर मुंबई इंडियंस ने भी बल्लेबाजी में आक्रामकता का उदाहरण पेश किया है. वहीं कई मैदानों की बाउंड्री रेखा 60 मीटर से भी नीचे हैं. यही कारण है कि KKR और SRH अभी तक मौजूदा सीजन में 4-4 बार किसी पारी में 200 रन से ज्यादा बना चुकी हैं. दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी आवाज उठा चुके हैं कि गेंदबाजों को आईपीएल में फायदा देने के लिए बाउंड्री रेखा को लंबा किया जाना चाहिए. इन्हीं वजहों से मोहम्मद सिराज, एनरिक नॉर्टजे और मिचेल स्टार्क जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाजों की भी जमकर कुटाई हो रही है. क्योंकि वो मैचों में 10 से भी ज्यादा इकॉनमी रेट से रन लुटा रहे हैं.


गेंदबाजी में कम अनुभव और वेरिएशन की कमी


आईपीएल के किसी मैच में हर एक टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने की कोशिश करती है. मगर प्लेइंग इलेवन में ऐसे खिलाड़ी भी शामिल होते हैं, जो अपना आईपीएल डेब्यू सीजन खेल रहे हैं या उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण गेराल्ड कोएत्ज़ी हैं, जो आईपीएल 2024 में अभी तक 12 विकेट चटका चुके हैं लेकिन गति के अलावा कोई वेरिएशन ना होने के कारण उन्होंने करीब 10 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं. वो ऐसे गेंदबाज हैं, जो शायद ही आखिरी ओवर में किसी स्कोर को डिफेंड कर पाएं.


यह भी पढ़ें:


पार्टी कर लो, या IPL का खिताब जीत लो; सुरेश रैना ने खोली चैंपियन ना बनने वाली टीमों की पोल