RCB Playoff Equation: वीमन प्रीमियर लीग 2024 को जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता था, तब सभी आरसीबी फैंस के अंदर उम्मीद जगी थी कि इस साल आईपीएल को आरसीबी ही जीत जाएगी, लेकिन अब ये काफी मुशकिल नजर आ रहा है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. जानिए क्या 7 हार के बाद भी आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच सकती है. 


इस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी
आरसीबी के पास अभी भी मौका है. हालांकि, यह बहुत कठिन डगर है. बेंगलुरु ने अब तक 8 मैच खेले हैं. इसमें उन्हें सिर्फ एक जीत ही मिली है. अब अगर आरसीबी को प्लेऑफ में जाना है तो इसके लिए उन्हें अपने अगले बाकी सभी मैच जीतने होंगे. वैसे फिर उसके 14 अंक ही होंगे. ऐसे में उसे बाकी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा. इसके अलावा उन्हें अपने बाकी मैचों में नेट रन रेट में भी काफी सुधार करना होगा. आईपीएल में पहले भी कई टीमें 14 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंची हैं. 


आरसीबी का अब तक का प्रदर्शन
इस आईपीएल में आरसीबी ने अब तक आठ मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सात मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि सिर्फ एक मैच में आरसीबी को जीत मिली है. बेंगलुरू का नेट रन रेट -1.046 का है. आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. 






सिर्फ विराट कोहली का चल रहा जादू


आरसीबी की ओर से न तो गेंदबाज और न ही बल्लेबाज कुछ कमाल दिखा पा रहे हैं. विराट कोहली ही हर मैच में अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखाने में कामयाब रहे हैं. यही कारण है कि आरसीबी पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है, लेकिन ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. विराट कोहली ने अब तक 8 मैच खेले हैं. इन आठ मैचों में विराट कोहली ने 379 रन बनाए हैं. 


यह भी पढ़ें:


KKR vs RCB: रिंकू ने तोड़ा कोहली का बल्ला, फिर मांगा नया तो देखें कैसे किया रिएक्ट