IPL 2024: सुरेश रैना कई सालों तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे, लेकिन वो अब क्रिकेट छोड़ चुके हैं. रैना ने 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहते आईपीएल का खिताब जीता है. अब 'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने उन टीमों पर तंज कसा है, जो आज तक इंडियन प्रीमियर लीग में चैंपियन नहीं बन पाई हैं. पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स ही ऐसी 3 टीमें हैं, जो 2008 से आईपीएल का हिस्सा रहते हुए भी कभी चैंपियन नहीं बनी हैं. रैना के अनुसार जो टीम पार्टी करने पर ज्यादा ध्यान देती हैं, वो कभी चैंपियन नहीं बन पातीं.


सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू में चैंपियन नहीं बन पाईं टीमों पर निशाना साधते हुए कहा, "चेन्नई के खिलाड़ियों ने कभी पार्टी नहीं की, इसलिए ये टीम सबसे ज्यादा सफल रही है. 2-3 टीम जो पार्टी करती रही हैं, उन्होंने आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. कई टीमें हैं जो खिताब नहीं जीती हैं, उन्होंने जरूर बहुत जबरदस्त पार्टियां की होंगी. CSK ने ऐसा नहीं किया, इसलिए हम 5 बार आईपीएल चैंपियन और 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत पाए. मुंबई इंडियंस ने भी 5 ट्रॉफी जीती हुई हैं."


BCCI ने पार्टियों पर लगा दिया था बैन


रैना ने एक ऐसे समय के बारे में भी बताया जब इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे खिलाड़ी सेलिब्रिटी लोगों के साथ खुलेआम घूमा करते थे और खूब पार्टियां भी हुआ करती थीं. मगर BCCI ने इन पार्टियों के लिए एक नया नियम तब बनाया जब मुंबई इंडियंस की एक चीयरलीडर ने एक ब्लॉग के जरिए कुछ क्रिकेटरों पर निशाना साधा और बताया कि चीयरलीडर्स को सम्मान की नजरों से नहीं देखा जाता. उस घटना के बाद BCCI ने आपीएल में 'पार्टी कल्चर' पर बैन लगा दिया था, जिससे चीयरलीडर्स और डांसर्स सुरक्षित महसूस कर सकें.


यह भी पढ़ें:


आउट होने के बाद अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, BCCI ने ठोका तगड़ा जुर्माना