Virat Kohli No-ball Controversy: आईपीएल के 36वें मैच में केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में अंपायर ने जिस तरह से विराट कोहली को आउट दिया वो चर्चा का विषय बना हुआ है. ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दर्शकों के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ी भी जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. अब इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं.


मोहम्मद कैफ ने जताया गुस्सा
विराट कोहली नो-बॉल विवाद पर मोहम्मद कैफ ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा - "आप एक गेंद पर बल्लेबाज को 10 तरीकों से आउट कर सकते हैं और यदि आप 6 गेंदें फेंकते हैं, तो आपको बल्लेबाज को आउट करने के 60 मौके मिलते हैं. आउट मोड ऑफ डिस्मिस्सल्स अगर आप नियमों के पन्ने खोलेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि 10 तरीकों से बल्लेबाज को आउट किया जा सकता है."


आगे मोहम्मद कैफ कहते हैं - "अब आउट हुए हैं विराट कोहली, बीमर पे या जो बीमर पे विराट कोहली को आउट दिया गया वो एक निहायती घटिया निर्णय है. क्योंकि यहां की बॉल आप कंट्रोल कैसे करोगे यह तो बॉल अलाउड ही नहीं है."






उन्होंने हर्षित राणा को लेकर कहा कि उन्हें विराट से माफी मांगनी चाहिए कि भाई सारी बॉल छूट गई. इसके बाद कैफ कहते हैं "बल्लेबाज हमेशा नीचे देखता है पिचिंग की लाइन पे कि बॉल कहां पड़ के आ रही है. इस बॉल के लिए कोई तैयार नहीं होता. तो निहायती खराब निर्णय अंपायर का विराट कोहली का जो आउट दिया गया."


क्या है पूरा मामला
दरअसल, कोहली को एक ऐसे गेंद पर आउट दिया गया जिसे देखकर लगा कि कमर से ऊपर फेंकी गई गेंद थी. कोहली ने थोड़ा ऊंचा खेलकर गेंद को कैच दे दिया. इसके बाद अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया. हालांकि, कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला उनके खिलाफ ही गया. अब इससे जुड़े नियम को लेकर बहस छिड़ गई है.


क्या कहता है रूल बुक?
आईसीसी के नियमों के अनुसार, अगर गेंद बिना पिच पर गिरे या गिरने वाली हो और बल्लेबाज के कमर से ऊंची जाए, तो उसे गलत गेंद माना जाता है. लेकिन, ये नियम तभी लागू होता है जब बल्लेबाज क्रीज के अंदर हो.


यह भी पढ़ें:


No-ball Controversy: नो-बॉल पर विराट कोहली को दिया गया आउट? जानें क्या कहता है ICC का नियम