Mayank Yadav LSG vs RCB: एक 21 साल के लड़के ने आईपीएल 2024 में तहलका मचा दिया है. उसने घातक बॉलिंग के दम पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया है. वह स्टेडियम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. नाम है मयंक यादव. मयंक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने गेंद की रफ्तार से सबको चौंकाया है. मयंक ने लगातार दूसरी बार लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाई. लखनऊ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 28 रनों से हराया.


दरअसल लखनऊ ने बैंगलोर के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी की टीम 153 रनों के स्कोर पर सिमट गई. आरसीबी ने 42 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस पॉवर प्ले के अंदर ही आउट हो गए थे. इसके बाद टीम को तीसरा झटका मयंक ने दिया. उन्होंने छठे ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैक्सवेल जीरो पर आउट हुए.


ग्रीन-मैक्सवेल के बाद पाटीदार को किया आउट -


मयंक ने इस मुकाबले में अपना पहला शिकार मैक्सवेल को बनाया. इसके बाद कैमरून ग्रीन पर टूट पड़े. ग्रीन आरसीबी के लिए नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके. वे 8वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए. ग्रीन 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. मयंक ने इसके बाद रजत पाटीदार को लपेटे में लिया. रजत नंबर 3 पर बैटिंग करने आए थे. लेकिन 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को कैच थमा बैठे. वे 21 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए.


लगातार दूसरी बार बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'


मयंक को लगातार दूसरे मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवरों में महज 14 रन देकर 3 विकेट झटके. मयंक ने डेब्यू मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. इसमें 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे. मयंक इस मैच में भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे.


यह भी पढ़ें : RCB vs LSG: मयंक यादव के आगे फुस्स हुए बेंगलुरु के सूरमा, लखनऊ के सामने RCB ने घर पर टेके घुटने