RCB vs LSG: बेंगलुरु की हार का सिलसिला जारी, अब लखनऊ ने घर में घुसकर रौंदा

IPL 2024, RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 182 रनों के लक्ष्य के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 153 रनों पर ही ढेर हो गई.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 02 Apr 2024 11:15 PM
RCB vs LSG Full Highlights: लखनऊ ने बेंगलुरु को 28 रनों से हराया

आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रनों से हरा दिया है. लखनऊ की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव. स्पीड स्टार मयंक ने कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया. लखनऊ ने पहले खेलने के बाद बेंगलुरु को 182 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में आरसीबी 153 रनों पर ही ढेर हो गई. इस सीजन घर पर आरसीबी की यह तीसरी हार है. वहीं लखनऊ की दूसरी जीत है. 

RCB vs LSG Full Highlights: लखनऊ ने बेंगलुरु को 28 रनों से हराया

आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रनों से हरा दिया है. लखनऊ की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव. स्पीड स्टार मयंक ने कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया. लखनऊ ने पहले खेलने के बाद बेंगलुरु को 182 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में आरसीबी 153 रनों पर ही ढेर हो गई. इस सीजन घर पर आरसीबी की यह तीसरी हार है. वहीं लखनऊ की दूसरी जीत है. 

RCB vs LSG LIVE Score: बेंगलुरु के 9 विकेट गिरे

मैच अब पूरी तरह से लखनऊ सुपर जायंट्स की मुट्ठी में है. महिपाल लोमरोर 13 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होते ही इस मैच में अब लखनऊ की जीत पक्की हो गई है. 

RCB vs LSG LIVE Score: दिनेश कार्तिक आउट

17वें ओवर में 136 के स्कोर पर बेंगलुरु ने सातवां विकेट गंवा दिया है. दिनेश कार्तिक आठ गेंद में चार रन बनाकर आउट हो गए. अब महिपाल लोमरोर बेंगलुरु की आखिरी उम्मीद हैं. वह 11 गेंद में 32 रनों पर खेल रहे हैं. लोमरोर के बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: लोमरोर ने जड़े दो चौके और एक छक्का

बेंगलुरु को अब जीत के लिए 24 गेंद में जीत के लिए 59 रन बनाने हैं. 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 6 विकेट पर 123 रन हो गया है. यश ठाकुर के इस ओवर में महिपाल लोमरोर ने एक छक्का और दो चौके लगाए. वह आठ गेंद में 22 रन पर हैं, वहीं कार्तिक छह गेंद में तीन रन पर हैं.  

RCB vs LSG LIVE Score: 30 गेंद में चाहिए 78 रन

बेंगलुरु को अब जीत के लिए 30 गेंद में 78 रन बनाने हैं. 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 6 विकेट पर 104 रन है.  महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: बेंगलुरु का छठा विकेट गिरा

103 रनों पर बेंगलुरु ने छठा विकेट गंवा दिया है. रजत पाटीदार 21 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. वह मयंक यादव पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए.  

RCB vs LSG LIVE Score: बेंगलुरु का स्कोर 103/5

14 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 5 विकेट पर 103 रन है. आरसीबी को अब 36 गेंद में जीत के लिए 79 रन बनाने हैं. रजत पाटीदार 19 गेंद में 29 रनों पर हैं. वह 2 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ महिपाल लोमरोर पांच रन पर हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: बेंगलुरु का पांचवां विकेट गिरा

13वें ओवर में 94 के स्कोर पर बेंगलुरु ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. अनुज रावत 21 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. रजत पाटीदार 16 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के के साथ 26 रन पर हैं. उनके साथ महिपाल लोमरोर क्रीज पर हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: रजत पाटीदार ने बिश्नोई पर जड़ा चौका-छक्का

काफी देर के बाद आरसीबी के लिए एक बड़ा ओवर आया. रजत पाटीदार ने रवि बिश्नोई के ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया. 12 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 4 विकेट पर 85 रन है. 48 गेंद में अब आरसीबी को 97 रन बनाने हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: रजत पाटीदार ने जड़ा जोरदार छक्का

11वें ओवर में रजत पाटीदार ने यश ठाकुर पर एक जोरदार छक्का लगाया. हालांकि, इस ओवर में सिर्फ आठ रन ही आए. 11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 4 विकेट पर 71 रन है. बेंगलुरु को अब 54 गेंद में 111 रन बनाने हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: घातक गेंदबाजी कर रहे लखनऊ के बॉलर्स

लखनऊ के गेंदबाज आग उगल रहे हैं. मयंक यादव ने 10वें ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. 10 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 4 विकेट पर 63 रन है. अनुज रावत चार और रजत पाटीदार सात रन पर हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: नवीन उल हक ने फेंका एक रन का ओवर

नवीन उल हक ने सिर्फ एक रन का ओवर फेंका. 9 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 4 विकेट पर 60 रन है. अनुज रावत एक रन पर और रजत पाटीदार सात रन पर हैं. बेंगलुरु को अब 66 गेंद में जीत के लिए 122 रन बनाने हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: मयंक ने ग्रीन को किया बोल्ड

स्पीड स्टार मयंक यादव ने अपनी घातक गेंदबाजी से आरसीबी की कमर तोड़ दी है. मयंक ने कैमरून ग्रीन को बोल्ड आउट किया. 8 ओवर में आरसीबी का स्कोर 4 विकेट पर 59 रन है. रजत पाटीदार और अनुज रावत क्रीज पर हैं. आरसीबी को 72 गेंद में जीत के लिए 123 रन बनाने हैं. 

RCB vs LSG: रवि बिश्नोई ने 6 रन दिए

7वें ओवर में रवि बिश्नोई ने केवल 6 रन दिए. रजत पाटीदार अभी 6 गेंद में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैमरन ग्रीन का स्कोर 5 गेंद में 5 रन है. RCB का स्कोर अभी 3 विकेट पर 54 है.

RCB vs LSG: बेंगलुरु का स्कोर 48/3

मयंक यादव अपना पहला ओवर फेंकने आए. इस ओवर में फैफ डु प्लेसिस रन आउट हुए और ग्लेन मैक्सवेल कैच थमा बैठे. रजत पाटीदार 6 रन और कैमरन ग्रीन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs LSG Live Score: फैफ डु प्लेसिस हुए रन आउट

छठे ओवर की पहली गेंद पर फैफ डु प्लेसिस रन आउट हो गए हैं. RCB का स्कोर अब 5.1 ओवरों में 2 विकेट पर 42 रन हो गया है.

RCB vs LSG LIVE Score: आरसीबी का पहला विकेट गिरा, कोहली आउट

पाचंवें ओवर में 40 के स्कोर पर आरसीबी ने पहला विकेट गंवा दिया है. कोहली 16 गेंद में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मणिमरण सिद्धार्थ ने कोहली को आउट किया. वह खुशी से झूम उठे. अब रजत पाटीदार आए हैं.  

RCB vs LSG LIVE Score: नवीन उल हक पर कोहली ने लगाया जोरदार छक्का

चौथा ओवर नवीन उल हक करने आए. इस ओवर में किंग कोहली ने जोरदार छक्का लगाया. इस ओवर में प्लेसिस ने भी एक चौका जड़ा. 4 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 36 रन हो गया है. कोहली 14 गेंद में 18 और प्लेसिस 10 गेंद में 18 रन पर खेल रहे हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: प्लेसिस ने मणिमरण पर लगाए दो चौके

तीसरा ओवर फिर मणिमरण सिद्धार्थ ने किया. इस ओवर में कुल 12 रन आए. फाफ डु प्लेसिस ने इस ओवर में दो चौके जड़े. 3 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 25 रन हो गया है. प्लेसिस 14 और कोहली 11 रन पर हैं.

RCB vs LSG LIVE Score: आरसीबी का स्कोर 13-0

2 ओवर के बाद बेंगलरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 13 रन है. लखनऊ ने दोनों तरफ से स्पिनर्स लगाए हैं. दूसरा ओवर क्रुणाल पांड्या ने किया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. 

RCB vs LSG LIVE Score: मणिमरण सिद्धार्थ ने पहले ओवर में दिए सिर्फ तीन रन

182 रनों को डिफेंड करने उतरी लखनऊ ने ऑफ स्पिनर मणिमरण सिद्धार्थ से पहला ओवर कराया. मणिमरण सिद्धार्थ ने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और पहले ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. 

RCB vs LSG LIVE Score: लखनऊ ने बेंगलुरु को दिया 182 रनों का लक्ष्य

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में पहले खेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 181 रन बनाए. लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक ने 56 गेंद में 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले. इस पारी में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. एक समय लखनऊ का स्कोर 14वें ओवर में 130 रन था, तब ऐसा लग रहा था कि लखनऊ 200 के पार जाएगी, लेकिन फिर आरसीबी के गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और 18 ओवर में 148 रनों पर 5 विकेट गिरा दिए. तब ऐसा लगने लगा कि अब स्कोर 170 तक ही जाएगा, लेकिन फिर पूरन ने छक्कों की बारिश कर दी. पूरन 21 गेंद में 40 रनों पर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से एक चौका और 5 छक्के निकले. 

RCB vs LSG LIVE Score: पूरन ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर पलटा मैच

जैसे ही ऐसा लगने लगा कि लखनऊ की टीम अब मुश्किल से 170 तक पहुंच पाएगी. तभी पूरन ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर मैच फिर से पलट दिया है. 19 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 5 विकेट पर 168 रन हो गया है. पूरन 14 गेंद में 26 रनों पर खेल रहे हैं.

RCB vs LSG LIVE Score: लखनऊ का पांचवां विकेट गिरा

18वें ओवर की अंतिम गेंद पर लखनऊ ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. आयुष बदोनी शून्य पर आउट हुए. यश दयाल ने उन्हें कैच आउट कराया. यश दयाल ने अपने चार ओवर में सिर्फ 24 रन दिए और एक विकेट चटकाया. 

RCB vs LSG LIVE Score: लखनऊ का चौथा विकेट गिरा

17वें ओवर में 143 रनों पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने चौथा विकेट गंवा दिया है. क्विंटन डिकॉक 56 गेंद में 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले. डिकॉक को टॉप्ले ने कैच आउट कराया. इसी ओवर में अनुज रावत ने पूरन का कैच भी ड्रॉप किया. 

RCB vs LSG LIVE Score: लखनऊ का स्कोर 141/3

16 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 3 विकेट पर 141 रन है. डिकॉक 53 गेंद में 80 रनों पर हैं. वह अब तक 6 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. वहीं निकोलस पूरन तीन गेंद में दो रन पर हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: लखनऊ का स्कोर 131/3

15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 131 रन है. डिकॉक 48 गेंद में 71 रनों पर हैं. वह अब तक 6 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. वहीं निकोलस पूरन तीन गेंद में दो रन पर हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: मार्कस स्टोइनिस आउट

14वें ओवर में 129 रनों पर लखनऊ ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. मार्कस स्टोइनिस 15 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैक्सवेल ने कैच आउट कराया. अब निकोलस पूरन क्रीज पर आए हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: ग्रीन के ओवर में आए 19 रन

13वें ओवर में कैमरून ग्रीन ने 19 रन दे डाले. डिकॉक अब 41 गेंद में 69 रनों पर पहुंच गए हैं. वहीं स्टोइनिस भी 12 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 17 रन पर हैं. दोनों के बीच 25 गेंद में 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RCB vs LSG LIVE Score: लखनऊ का स्कोर 100 के पार

12 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 102 रन हो गया है. क्विंटन डिकॉक 38 गेंद में 58 रनों पहुंच गए हैं. उनके साथ स्टोइनिस एक चौके के साथ 09 रन पर हैं. लखनऊ अब तेजी से रन बना रही है. आरसीबी को जल्द विकेट लेना होगा.  

RCB vs LSG LIVE Score: लखनऊ का स्कोर 90/2

11 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 90 रन हो गया है. क्विंटन डिकॉक 34 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के के साथ 47 रन पर हैं. उनके साथ स्टोइनिस एक चौके के साथ आठ रन पर हैं.  

RCB vs LSG LIVE Score: लखनऊ का स्कोर 84/2

मयंक डागर ने इस ओवर में एक वाइड का चौका फेंक दिया. फिर हर गेंद पर सिंगल आया. 10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 84 रन है. क्विंटन डिकॉक 31 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के के साथ 46 रन पर हैं. उनके साथ स्टोइनिस तीन रन पर हैं.

RCB vs LSG LIVE Score: लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा

9वें ओवर में 73 के स्कोर पर लखनऊ का दूसरा विकेट गिर गया है. चार गेंदों में 11 रन देने के बाद पांचवीं गेंद पर सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को आउट कर दिया. वह 11 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब मार्कस स्टोइनिस आए हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: मैक्सवेल ने फिर फेंका किफायती ओवर

आठवें ओवर में मैक्सवेल ने सिर्फ तीन रन दिए. 8 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 62 रन है. डिकॉक 25 गेंद में 36 रनों पर हैं. वह अब तक 4 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ देवदत्त पडिक्कल पांच रन पर हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: मैक्सवेल से छूटा डिकॉक का कैच

सातवें ओवर में रीस टॉप्ले की गेंद पर मैक्सवेल से डिकॉक का कैच ड्रॉप हो गया. 7 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 59 रन है. डिकॉक अब 22 गेंद में 35 रन पर हैं. उनके साथ देवदत्त पडिक्कल छह गेंद में तीन रन पर हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: लखनऊ का पहला विकेट गिरा

छठे ओवर में 53 रनों के स्कोर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहला विकेट गंवा दिया है. राहुल ने पहले मैक्सवेल पर छक्का जड़ा और फिर अलगी गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 14 गेंद में 20 रन बनाए. अब देवदत्त पडिक्कल बैटिंग के लिए आए हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: लखनऊ का स्कोर 46-0

5 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी विकेट के 46 रन हो गया है. केएल राहुल ने यश दयाल के इस ओवर में शानदार छक्का लगाया. राहुल 12 गेंद में 14 और डिकॉक 18 गेंद में 31 रन पर हैं.  

RCB vs LSG LIVE Score: ग्लेन मैक्सवेल ने फेंका किफायती ओवर

आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने चौथा ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ चार रन आए. 4 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी विकेट के 36 रन हो गया है. डिकॉक 30 और राहुल पांच रन पर हैं. डिकॉक के बल्ले से अब तक 4 चौके और 2 छक्के आ चुके हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: डिकॉक ने सिराज पर बोला धावा, लखनऊ की तूफानी शुरुआत

क्विंटन डिकॉक बेहद विस्फोटक बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने सिराज के ओवर में दो छक्के जड़े. 3 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी विकेट के 32 रन हो गया है. डिकॉक 13 गेंद में 29 और राहुल पांच गेंद में तीन रन पर खेल रहे हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: लखनऊ का स्कोर 19/0

आरसीबी के लिए दूसरा ओवर यश दयाल ने किया. इस ओवर में सात रन आए. दो ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी विकेट के 19 रन हो गया है. डिकॉक 9 गेंद में 4 चौकों के साथ 19 और राहुल तीन गेंद में दो रन पर हैं. 

RCB vs LSG LIVE Score: रीस टॉप्ले ने किया पहला ओवर, डिकॉक ने जड़े दो चौके

आरसीबी के लिए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले ने पहला ओवर किया. इस ओवर में क्विंटन डिकॉक ने तीन चौके जड़ दिए. एक ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी विकेट के 12 रन है. डिकॉक के साथ कप्तान केएल राहुल ओपनिंग आए हैं. 

इन्हीं में से चुना जाएगा इम्पैक्ट प्लेयर

लखनऊ सुपर जाइंट्स के सुपर सब: मणिमारन सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम

इन्हीं में से चुना जाएगा इम्पैक्ट प्लेयर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सुपर सब: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाक, स्वप्निल सिंह

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मयंक यादव

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे. 

बैकग्राउंड

Royal Challengers Bengaluru vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन आरसीबी का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी 9वें नंबर पर है. वहीं लखनऊ ने दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में उसे जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा है. 


बेंगलुरु बनाम लखनऊ हेड टू हेड 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों का अब तक आईपीएल में चार बार आमना-सामना हुआ है. बेंगलुरु की टीम लखनऊ पर हावी दिखी है. चार मुकाबलों में आरसीबी ने 3 में जीत दर्ज की है, जबकि लखनऊ ने सिर्फ 1 मैच अपने नाम किया है. हालांकि लखनऊ ने बेंगलुरु को इकलौते मुकाबले में चिन्नास्वामी स्टेडियम में हराया था. आज भी दोनों की भिड़ंत एम चिन्नास्वामी में ही होनी है. 


पिछले सीज़न 1-1 मैच जीती थीं दोनों टीमें


पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में आरसीबी और लखनऊ के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 में जीत हासिल की थी.  बेंगलुरु में खेले गए पहले मैच में लखनऊ ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. फिर लखनऊ के मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में आरसीबी ने 18 रनों से जीत अपने खाते में डाली थी. 


लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, मयंक यादव और एम सिद्धार्थ.


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और विजय कुमार वैशाख. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.