रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हरा दिया. इस जीत के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अपने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद का खास तौर पर जिक्र किया. डुप्लेसिस ने इन्हीं दोनों खिलाड़ियों को जीत का भी श्रेय दिया. इस मुकाबले में कार्तिक ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली थी. जबकि शाहबाज ने नाबाद 32 रन बनाए थे.


आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी जीत का श्रेय कार्तिक और शाहबाज अहमद को दिया. इन दोनों खिलाड़ियों ने आखिर में 97 रन की अटूट साझेदारी की थी. कार्तिक ने नाबाद 66 और शाहबाज ने नाबाद 32 रन बनाये. इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 55 रन की पारी खेली जिससे आरसीबी ने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बावजूद पांच विकेट पर 189 रन बनाये.


डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा, ‘‘शीर्ष क्रम के लिये यह महत्वपूर्ण है कि हम रन बनाकर योगदान दें. हमारा शीर्ष क्रम नहीं चल पाया लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने योगदान दिया.’’


उन्होंने कहा, ‘‘शुरू में बल्लेबाजी करना मुश्किल था लेकिन मैक्सवेल ने जिस तरह से उन पर वापस दबाव बनाया वह महत्वपूर्ण था. लेकिन 190 रन तक पहुंचने के लिये विशेष पारी की आवश्यकता थी और श्रेय दो खिलाड़ियों शाहबाज और दिनेश कार्तिक को जाता है.’’


यह भी पढ़ें : DC vs RCB: बैंगलोर ने दिल्ली को चटाई धूल, कार्तिक की तूफानी पारी और सिराज-हेजलवुड की घातक गेंदबाजी से पलटा मैच


PBKS vs SRH: ऐसी हो सकती है पंजाब और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन