Kumar Sangakkara Furious On Umpire Decision: बुधवार को आईपीएल के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट हराया. लेकिन दिनेश कार्तिक को नॉटआउट देने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. दरअसल, दिनेश कार्तिक को फील्ड अंपायर ने LBW आउट करार दिया, लेकिन टेलीविजन अंपायर अनिल चौधरी ने बिना जांचे-परखे बेहद जल्दबाजी में फैसला बदलते हुए दिनेश कार्तिक को नॉटआउट दे दिया. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी समेत हर कोई हैरान रह गया.


अंपायर के फैसले पर बुरी तरह भड़क गए कुमार संगाकारा


बहरहाल, दिनेश कार्तिक को नॉटआउट करार देने के बाद राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स के साथ-साथ हेड कोच कुमार संगाकारा अपना आपा खो बैठे. इसके बाद कुमार संगाकारा को बाउंड्री के बाहर अंपायर्स से बातचीत करते देखा गया. साथ ही कमेंटेटर्स ने ऑन एयर फैसले पर अपनी भड़ास निकाली. बताते चलें कि पहली ही गेंद दिनेश कार्तिक के पैड पर लगी और जोरदार अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया. इस तरह दिनेश कार्तिक गोल्डन डक पर आउट हो चुके थे, लेकिन दूसरे छोर पर अपने साथी महिपाल लोमरोर से सलाह लेने के बाद उन्होंने रिव्यू लिया, जिसके बाद टेलीविजन अंपायर अनिल चौधरी ने फैसले को बदल दिया.


आरसीबी को हराकर प्लेऑफ में पहुंची संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स...


हालांकि, इस अहम मैच में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराने में कामयाब रही. इस तरह राजस्थान रॉयल्स क्वॉलीफायर-2 में पहुंच गई है. अब राजस्थान रॉयल्स के सामने क्वॉलीफायर-2 में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की होगी. दोनों टीमों का आमना-सामना 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. इससे पहले लीग स्टेज मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराया था. बहरहाल, अब दोनों टीमें नॉकआउट मैच में भिड़ने को तैयार है.


ये भी पढ़ें-


Watch: 'हमारे पास 5 ट्रॉफी है, लेकिन तुम्हारे...', RCB की हार के बाद खुशी से झूम उठे CSK और मुंबई के फैंस


'अबकी बार, 17वीं बार', दिल के अरमां आंसुओं में बह गए... RCB की हार के बाद आई मीम्स की बाढ़