Team India Head Coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद से हट जाएंगे. ऐसे में बीसीसीआई नए हेड कोच की तलाश में लगा हुआ है. हेड कोच की दौड़ में चल रहे रिकी पोंटिंग ने अपने कदम पीछे कर लिए हैं. उन्होंने इस पद को लेने से इनकार कर दिया है. आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग फिलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं.


परिवार और समय के कारण पोंटिंग ने किए कदम पीछे
पोंटिंग ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम का हेड कोच बनने में दिलचस्पी तो थी, लेकिन उनके इनकार करने की अपनी वजह हैं. सबसे बड़ी वजह है उनके व्यस्त कार्यक्रम और परिवार के साथ बिताने का समय. भारतीय टीम के हेड कोच को साल में लगभग 10-11 महीने काम करना होता है. साथ ही, इस पद को स्वीकार करने का मतलब है कि वो आईपीएल में किसी भी टीम को कोच नहीं कर पाएंगे.


पोंटिंग ने आईसीसी को बताया- "मैंने इस बारे में कई रिपोर्ट्स देखी हैं. आमतौर पर ये चीजें सोशल मीडिया पर सामने आ जाती हैं, इससे पहले कि आपको पता चले. लेकिन आईपीएल के दौरान कुछ लोग मुझसे मिले थे, यह जानने के लिए कि क्या मैं इसमें दिलचस्पी रखता हूं."


उन्होंने आगे कहा, "मुझे किसी बड़ी राष्ट्रीय टीम का हेड कोच बनना अच्छा लगेगा, लेकिन मेरी जिंदगी में दूसरी चीजें भी हैं और मैं घर पर भी वक्त बिताना चाहता हूं. साथ ही, यह सब जानते हैं कि भारतीय टीम के कोच के रूप में आप किसी आईपीएल टीम से नहीं जुड़ सकते."


पोंटिंग के को भाता है भारत का माहौल
पोंटिंग को पसंद है IPL में कोचिंग करना और वो अपने परिवार के साथ भी समय बिताना चाहते हैं. उनके बच्चे भी भारत में रहना पसंद करते हैं. बेटे फ्लेचर ने तो यहां तक कह दिया कि पापा ये जॉब ले लो, हम दो साल के लिए भारत में रहेंगे.


पॉन्टिंग हंसते हुए बोले- "मेरे बच्चे पिछले पांच हफ्तों से आईपीएल के दौरान मेरे साथ हैं और वो हर साल आते हैं. मैंने अपने बेटे से इस बारे में पूछा और कहा, 'तुम्हारे पापा को भारतीय कोच बनने का ऑफर आया है.' इस पर उसने कहा, 'पापा बस कर लो, हमें अगले दो साल भारत में रहना अच्छा लगेगा.' उन्हें भारत का माहौल और क्रिकेट बहुत पसंद है. लेकिन फिलहाल यह मेरी लाइफस्टाइल से मेल नहीं खाता."


यह भी पढ़ें: Team India Head Coach: BCCI की पहली पसंद गौतम गंभीर? संपर्क में हैं कोहली समेत ये सीनियर खिलाड़ी!