Ambati Rayudu On RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर सपना ही रह गया. आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से शिकस्त दी. इस हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज़ अंबाती रायडू का बयान सामने आया, जिसने चारों तरफ खलबली मचा दी. 

Continues below advertisement

रायडू ने अपने बयान में किसी खिलाड़ी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने आरसीबी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ एग्रेशन और सेलिब्रेशन से ट्रॉफी नहीं जीती जाती. बता दें कि आरसीबी ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. चेन्नई को हराने के बाद विराट कोहली और बेंगलुरु के बाकी खिलाड़ियों ने जमकर सेलिब्रेशन किया था. सेलिब्रेशन में किंग कोहली काफी एग्रेसिव रूप में नज़र आए थे. 

अब बेंगलुरु की हार के बीच रायडू ने कहा, "आईपीएल ट्रॉफी सेलिब्रेशन और एग्रेशन से नहीं जीती जाती हैं. सिर्फ सीएसके को हराकर आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती जाती. आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए आपको प्लेऑफ में अच्छा खेलना होता है. 

Continues below advertisement

वहीं अगर किंग कोहली की बात करें तो वह सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. कोहली के सिर पर ऑरेंज कैप सजा हुआ है. उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 61.75 की औसत और 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए. कोहली ने 62 चौके और 38 छक्के लगाए. राजस्थान के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के ज़रिए कोहली ने आईपीएल में 'आठ हज़ार' रन भी पूरे किए थे. कोहली आईपीएल में 8 हज़ार रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. 

एलिमिनेटर में 4 विकेट से आरसीबी को मिली हार 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए रजत पाटीदार हाई स्कोरर रहे, जिन्होंने 22 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. 

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19 ओवर में जीत दर्ज कर ली. राजस्थान ने 6 विकेट पर जीत हासिल की थी. 

 

ये भी पढ़ें...

IPL 2024: RCB को हराकर प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स, बतौर कप्तान क्या है संजू सैमसन की कामयाबी का राज?