IPL में शुक्रवार को खेले गए मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. कभी यह मैच गुजरात टाइटंस की ओर झुका हुआ रहा तो कभी पंजाब की टीम हावी दिखाई दी. आखिरी में भी जब पंजाब लगभग यह मैच जीत चुकी थी तभी गेम पलटा और नतीजा गुजरात के पक्ष में गया. गुजरात को यह हारी हुई बाजी राहुल तेवतिया ने जितवाई. आखिरी दो गेंदों पर गुजरात को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी, जिसे तेवतिया ने दो छक्के जड़कर पूरा कर दिया. तेवतिया के ये छक्के फिलहाल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.


मैच के आखिरी ओवर में जब जीत के लिए गुजरात को 19 रन चाहिए थे, तभी ओडिन स्मिथ की पहली वाइड गेंद के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए थे. तेवतिया ने तभी क्रीज़ पर कदम रखा था. आखिरी ओवर में बैटिंग करने आया यह खिलाड़ी ओडिन स्मिथ की दूसरी गेंद पर केवल सिंगल रन निकाल पाया था. जब मैच में दो गेंद पर 12 रन की जरूरत थी तब इन्हें फिर से स्ट्राइक मिली. एक गेंद पर एक रन बनाकर खेल रहे तेवतिया के लिए किसी ने नहीं सोचा था कि यह 2 गेंद पर 2 छक्के जड़कर मैच जिता देंगे. लेकिन तेवतिया ने नामूमकिन को मूमकिन कर दिखाया.


ओडिन ने अपने ओवर की पांचवी गेंद डाली और तेवतिया ने पूरी ताकत से शॉट जड़ दिया. बाउंड्री पर खड़े फील्डर शानदार फील्डिंग करते हुए सीमा रेखा के पार छलांग लगाकर गेंद को लगभग पकड़ लिया था लेकिन वह इसे बाउंड्री के अंदर गिरने से नहीं बचा पाए और तेवतिया को 6 रन मिल गए. यहां अगर फील्ड सक्सेस हो जाती तो मैच यहीं खत्म हो जाना था लेकिन यहां किस्मत ने तेवतिया का साथ दिया. इसके बाद अगली गेंद पर तो तेवतिया ने गेंद को बाउंड्री के कई फीट बाहर पहुंचा दिया. इस छक्के के बाद तेवतिया के रिएक्शन देखने लायक थे.






ओडिन ने आखिरी गेंद तेवतिया के वाइड आउटसाइड ऑफ पर फेंकी, जिसे तेवतिया पहले ही भांप गए और सही पॉजिशन ले ली. बस उन्होंने बल्ला घुमाया और गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर गिरी. इसी के साथ गुजरात ने यह मैच जीतते हुए IPL 2022 में अपनी जीत की हैट्रिक भी पूरी कर ली.


यह भी पढ़ें-


Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना


डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग