IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) जीत के ट्रैक पर सवार हो चुकी है. टीम ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की. टीम ने इस हैट्रिक का जश्न भी कुछ शानदार अंदाज में मनाया. LSG के खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स ने फैमस सिंगर नील डायमंड के 'स्वीट कैरोलीन' गीत को अपना विक्ट्री सॉन्ग बनाते हुए खूब जोश के साथ इसे गाया. इस दौरान खिलाड़ियों के पैरों की थाप से पूरा हॉल भी गुंजने लगा.


लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि टीम के फिजियो जेम्स पाइप टीम के सभी सदस्यों को एकजुट कर इस गीत को गाने के लिए कहते हैं. वह सभी को लीड करते हुए नजर आते हैं. इस गाने में उन्होंने 'स्वीट कैरोलीन' की जगह 'स्वीट सुपर जायंट्स' शब्द डालते हुए इसे अपना विक्ट्री सॉन्ग बना डाला.


वीडियो में जेम्स पाइप के साथ क्रुणाल पांड्या सबसे पहले पैर थपथपाने लगते हैं, फिर सभी खिलाड़ियों की ओर से पैरों की थाप शुरू हो जाती है. इसमें क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, रवि बिश्नोई और जेसन होल्डर जैसे दिग्गज खूब जोश के साथ इस गीत को गाते नजर आते हैं. इस दौरान टीम के मेंटर गौतम गंभीर यह सब देखकर मुस्कुराते रहते हैं.






आखिरी ओवर में जीती LSG
दिल्ली के खिलाफ मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत अच्छी शुरुआत की लेकिन पावरप्ले के बाद टीम के एक के बाद एक तीन विकेट गिर गए. यहां से दिल्ली की रन बनाने की स्पीड कम हुई और निर्धारित 20 ओवर तक टीम महज 149 रन बना सकी. जवाब में लखनऊ ने भी बहुत अच्छी शुरुआत की और बिना किसी ज्यादा परेशानी के लक्ष्य के करीब पहुंचे. हालांकि आखिरी चार ओवर में  मैच थोड़ा रोचक हो गया लेकिन दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या और आयुष बदौनी ने थोड़े-थोड़े रन बनाकर मैच को जीता दिया. लखनऊ ने यह मुकाबला 19.4 ओवर में 6 विकेट से जीता.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा


विंडीज गेंदबाज की बाउंसर से फट गया था नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट