IPL में शुक्रवार रात एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी और टाइटंस प्लेयर राहुल तेवतिया ने ये जरूरत पूरी कर दी. उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर अपनी टीम को लगभग हारा हुआ मैच जीता दिया. जब तेवतिया ने मैच को जोरदार छक्कों से फिनिश किया तो टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को यकीन तक नहीं हो पा रहा था, उधर स्टेडियम में दर्शकों के बीच मौजूद उनकी पत्नी नताशा खुशी से झूम उठीं थीं. वैसे यह हाल स्टेडियम में मौजूद हर किसी क्रिकेटप्रेमी का था.


यह मैच IPL के इस सीजन का सबसे रोमांचक मैच रहा. आखिरी दो गेंदों पर तो स्टेडियम का हाल देखने लायक था. तेवतिया के पहले छ्क्के ने गुजरात के फैंस को जोश में ला दिया और दूसरे ने उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया. दूसरी ओर पंजाब के फैंस इन छक्कों के बाद स्तब्ध हो गए थे.


अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद तेवतिया का रिएक्शन भी जोरदार रहा था. आखिरी गेंद पर छक्का लगते ही वह जोश के साथ चीखने लगे. गुजरात टीम के बाकी खिलाड़ी उनकी ओर दौड़ पड़े और गले लगा लिया.






ऐसा रहा मैच का हाल
मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पंजाब किंग्स की शुरुआत ठीक नहीं रही और कप्तान मयंक अग्रवाल (5) और जॉनी बेयरस्टो (8) 34 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए. यहां से शिखर (35) और लियाम लिविंगस्टोन (64) ने पारी को संभाला. लिविंगस्टोन ने महज 27 गेंद पर 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके अलावा जितेश शर्मा (23) और राहुल चाहर (22) ने भी तेजी से रन बनाए. इस तरह पंजाब ने पहले खेलते हुए 189 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात टाइटंस शुभमन गिल (96), साईं सुदर्शन (35) और हार्दिक पांड्या (27) की पारियों की बदौलत जीत के नजदीक पहुंची और मैच का अंत तेवतिया ने 3 गेंद पर 13 रन बनाकर कर दिया.


यह भी पढ़ें..


डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग


Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना