PBKS vs DC: आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला सोमवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. टूर्नामेंट में पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमों ने अब तक 12 मैच खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है. इस सीजन पिछली बार जब यह टीमें भिड़ी थीं तो दिल्ली ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीता था. ऐसे में 16 मई को होने वाले मुकाबले में पंजाब पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, वहीं दिल्ली मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखना चाहेगी.


पिच रिपोर्ट
मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच अब काफी स्लो हो गई है. शाम का मैच है, फिर भी ओस को भूमिका नहीं रहेगी. यहां पहले पारी में पिच बल्लेबाजों की मददगार साबित होगी, लेकिन दूसरी पारी में पिच के धीमे होने के आसार हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है.


मैच प्रिडिक्शन
दोनों ही टीमें पेपर पर काफी मज़बूत दिख रही हैं. पंजाब की ताकत जहां उसकी मज़बूत बल्लेबाजी है, वहीं दिल्ली की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में काफी संतुलित दिख रही है. हालांकि, हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में दिल्ली की जीत होगी.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग xi
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद/चेतन सकारिया.


ये भी पढ़ें...


LSG vs RR: काम नहीं आई दीपक हुड्डा की साहसी पारी, राजस्थान ने लखनऊ को हराकर प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया मज़बूत कदम


IPL 2022: 'वापस आ गए मलिंगा', मथीशा पथिराना को देख कर फैंस रह गए दंग', सामने आए ऐसे रिएक्शन