GT vs CSK: आईपीएल में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ था. इस मैच में चेन्नई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इसके बाद भी चेन्नई के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना चर्चा का विषय बन गए हैं. अपने एक्शन की वजह से उनकी तुलना मलिंगा से हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी तुलना मलिंगा से कर रहे हैं. 


पहली ही गेंद पर लिया विकेट  


आईपीएल में जूनियर मलिंगा (मथीशा पथिराना) का डेब्यू बेहद यादगार रहा. उन्होंने अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर गिल को आउट कर दिया. इसके साथ वो आईपीएल में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज़ बन गए हैं. इस मैच में उन्होंने 3.1 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किये हैं.  उनकी गेंदबाज़ी देखने के बाद फैंस उनकी तुलना मलिंगा से करने लगे. 


 






















धोनी ने भी की है तारीफ 


मथीशा पथिराना की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा कि वो गलती कम कर रहे हैं. उनके पास रफ़्तार हैं, जिस वजह से उन्हें हिट करना मुश्किल है. इसके अलावा उनके पास एक अच्छा स्लोवर वन भी है. बता दें कि पथिराना के एक्शन की वजह से उनकी तुलना मलिंगा से होती है. 


चेन्नई को करना पड़ा हार का सामना 


रिद्धिमान साहा (67 नाबाद) और मोहम्मद शमी (2/19) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यहां वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स  को सात विकेट से मात दी. यह गुजरात की टूर्नामेंट में 10वीं जीत है. चेन्नई के 133 रनों के जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ें-


'मेरा रिकॉर्ड तोड़ते तोड़ते कहीं अपनी हड्डियां ना तुड़वा बैठें', उमरान मलिक पर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान


IPL 2022: KKR से हार के बाद SRH का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए क्या कहते हैं समीकरण