Pat Cummins Ruled out Kolkata Knight Riders IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी पैट कमिंस चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए हैं. कमिंस हिप इंजरी की वजह से टूर्नामेंट छोड़कर स्वदेश लौटेंगे. उन्होंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. कमिंस ने अब तक खेले 5 मैचों में 7 विकेट झटके हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम कोलकाता पॉइंट टेबल में फिलहाल 7वें स्थान पर है. टीम की शुरुआत अच्छी रही थी. लेकिन बाद में प्रदर्शन खराब हो गया.


क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कमिंस के आईपीएल 2022 से बाहर होने की पुष्टि की है. हालांकि अभी इसको लेकर केकेआर या आईपीएल की तरफ से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है. कमिंस माइनर हिप इंजरी से गुजर रहे हैं. इस वजह से वे टूर्नामेंट छोड़कर सिडनी लौटेंगे. इस सीजन में उनकी टीम केकेआर कुछ खास नहीं कर सकी. टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं और इस दौरान 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 7 मैचों में हार का सामना किया है.


कोलकाता ने कमिंस को इस सीजन के लिए 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने इस सीजन में 5 मैच खेले हैं और 63 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ 7 विकेट भी लिए हैं. अगर कमिंस के ओवर ऑल प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. कमिंस ने 42 मैच खेलते हुए 45 विकेट लिए हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 379 रन भी बनाए हैं. कमिंस ने इस टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगाए हैं. वे कुल 26 छक्के और 24 चौके लगा चुके हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: रविंद्र जडेजा समेत 5 भारतीय खिलाड़ी हैं चोटिल, जानें किन-किन टीमों को लगा झटका


MI vs CSK: मुंबई इंडियंस की जीत में चमका यह युवा बल्लेबाज, कप्तान रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ