Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2022 के 60वें मुकाबले में बैंगलोर को हर हाल में जीत हासिल करने की जरूरत है. अगर आरसीबी यह मैच नहीं जीतती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा. आरसीबी फिलहाल पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. अहम बात यह है कि टीम ने अपने पिछले दो मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. 


आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने इसके लिए क्वालिफाई कर लिया है. गुजरात ने अब तक 12 मैच खेले हैं और 9 में जीत हासिल की. उसे सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के पास कुल 18 पॉइंट्स है. अब प्लेऑफ की रेस में लखनऊ सुपर जाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स भी है. 


आरसीबी की बात करें तो टीम ने अब तक 12 मैच खेलते हुए 7 में जीत हासिल की है. उसे 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी के पास अबी 14 पॉइंट्स हैं. अगर अब वह बचे हुए 2 मैच जीत जाती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो सकती है. इसी वजह से उसे पंजाब के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. आरसीबी अगर यह मैच हार जाती है तो उसके लिए प्लेऑफ का रास्ता कठिन हो जाएगा. 


अगर पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो इसमें लखनऊ दूसरे स्थान पर है. उसने 12 में से 8 मैच जीते हैं. जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना किया है. लखनऊ के पास 16 पॉइंट्स हैं. वहीं राजस्थान ने 12 में से 7 मैच जीते हैं. उसके पास 14 पॉइंट्स हैं. राजस्थान और बैंगलोर के पॉइंट्स बराबर हैं. लेकिन नेट रन रेट के मामले में राजस्थान आगे है. आरसीबी का नेट रन रेट माइनस में है.


यह भी पढ़ें : RCB vs PBKS: पंजाब-बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह, जानें पिच रिपोर्ट


IPL इतिहास में दूसरी बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी CSK, पढ़ें अब तक टीम का पूरा सफर