IPL 2022 Purple Cap: IPL के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल विकेट लेने के मामले में टॉप पर बरकरार हैं. पर्पल कैप इन्हीं के पास है. हालांकि अब RCB के श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा पर्पल कैप की दौड़ में चहल के काफी करीब आ गए हैं. वह चहल से महज दो विकेट पीछे हैं. यानी इस बार पर्पल कैप जीतने की रेस दो स्पिनर्स के बीच है

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में अब तक 12 मैचों में 48 ओवर फेंके हैं. इनमें उन्होंने 7.54 की औसत से प्रति ओवर रन दिए हैं और 15.73 के बॉलिंग एवरेज के साथ 23 विकेट चटकाए हैं. यानी औसतन हर 15 रन खर्च करने के बाद युजवेंद्र को एक विकेट जरूर हासिल हुआ है. वहीं वानिंदु 21 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. पर्पल कैप की इस रेस में कुलदीप यादव, कगिसो रबाडा और टी नटराजन भी शामिल हैं.

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 12 23 15.73 7.54
2 वानिंदु हसरंगा 12 21 15.33 7.85
3 कुलदीप यादव 12 18 20.66 8.71
4 कगिसो रबाडा 10 18 17.94 8.72
5 टी नटराजन 9 17 17.82 8.65

यह भी पढ़ें-

IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया! सितंबर में हो सकती है टी-20 सीरीज

Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं होंगे विराट! इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए मिलेगा रेस्ट