ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का बल्ला जमकर बोला. उनके इस प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा हुआ है. अपने इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्होंने आइसीसी रैंकिंग में अपनी जगह और मजबूत कर ली है. उनके इस प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. 


सचिन को भी छोड़ दिया पीछे 


आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली आल टाइम लिस्ट में अब बाबर आजम भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए हैं. सचिन इस लिस्ट में 15वें स्थान पर हैं. उन्होंने 887 अंक हासिल किये थे. वहीं, अब बाबर ने 891 अंक लेने के साथ ही सचिन को भी छोड़ छोड़ दिया है. इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स हैं. उन्होंने 935 अंक हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था. 


इसके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ज़हीर अब्बास हैं. उन्होंने 931 अंक हासिल किये थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल 921 अंक के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. चौथे नंबर पर इंग्लैंड के डेविड गावर हैं. उन्होंने 919 अंक हासिल किये थे. डीन जोन्स इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 918 अंक हासिल किये थे. भारत के विराट कोहली इस लिस्ट में छ्ठे स्थान पर हैं. उनके नाम 911 अंक हैं. 


बल्लेबाजों द्वारा वनडे क्रिकेट में हासिल किये सर्वाधिक अंक



  • सर विवियन रिचर्ड्स - 935

  • जहीर अब्बास - 931

  • ग्रेग चैपल - 921

  • डेविड गोवर - 919

  • डीन जोन्स - 918

  • विराट कोहली - 911

  • जावेद मियांदाद - 910

  • ब्रायन लारा - 908

  • एबी डिविलियर्स - 902

  • हाशिम अमला - 901

  • डेसमंड हेन्स - 900

  • गैरी कर्स्टन - 900

  • एलन लैम्ब - 897

  • गॉर्डन ग्रीनिज - 895

  • बाबर आजम - 891

  • सचिन तेंदुलकर - 887


यह भी पढ़ें-


चहल को 15वीं मंजिल से लटकाने वाले पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- ऐसे खिलाड़ी पर लगे आजीवन बैन