भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के उस खुलासे पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने बताया था कि आईपीएल 2013 के दौरान एक विदेशी खिलाड़ी ने उन्हें होटल की 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था. रवि शास्त्री ने इस मामले की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.  


बता दें कि चहल ने बताया था कि 2013 में आईपीएल मुकाबले के बाद वह बाल बाल बच गए थे जब नशे में धुत्त एक खिलाड़ी ने बेंगलुरू होटल के 15वें माले की बालकनी से उन्हें लटका दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि यह कोई हंसी-मजाक का मामला नहीं है. 


रवि शास्त्री ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, "मुझे नहीं पता कि इससे जुड़ा व्यक्ति कौन है, वह उस समय होश में नहीं था. अगर ऐसा हुआ है तो यह बड़ी चिंता की बात है. किसी का जीवन खतरे में था, कुछ लोगों को यह मजाकिया लग सकता है लेकिन यह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं है."


उन्होंने आगे कहा, "इससे पता चला है कि जिसने भी ऐसा करने का प्रयास किया वह उचित स्थिति में नहीं था. जब आप ऐसी स्थिति में होते हो और कुछ ऐसा करने का प्रयास करते हो तो गलती होने की संभावना और अधिक हो जाती है. यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है."


टीम इंडिया के टॉप लेग स्पिनरों में शामिल 31 साल के युजवेंद्र चहल ने रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत के दौरान यह खुलासा किया था. इस बातचीत का वीडियो उनकी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने जारी किया. 


शास्त्री ने कहा, "मैं पहली बार इस तरह की चीज सुन रहा हूं. यह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं है. अगर यह घटना आज होती है तो दोषी पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए और उस व्यक्ति को जितना जल्दी संभव हो पुनर्वास केंद्र में भेजा जाना चाहिए."


उन्होंने आगे कहा, "आजीवन प्रतिबंध, बेहतर है कि वह क्रिकेट के मैदान के समीप नहीं आए, तभी उसे पता चलेगा कि यह मजाकिया है या नहीं." चहल ने कहा था कि काफी लोगों को इस घटना की जानकारी नहीं थी क्योंकि उन्होंने इसे अपने तक रखा था. 


रवि शास्त्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि खिलाड़ी जल्द से जल्द इस तरह की घटनाओं की जानकारी दें और कोई त्रासदी होने का इंतजार नहीं करें. अश्विन के साथ बातचीत के दौरान चहल ने कहा था, मेरी कहानी कुछ लोगों को पता है. मैंने कभी इसके बारे में बात नहीं की, कभी इसे साझा नहीं किया. 


उन्होंने आगे कहा, 2013 में मैं मुंबई इंडियन्स के साथ था. हमारा बेंगलुरू में मैच था. इसके बाद खिलाड़ी आपस में मिले. एक खिलाड़ी नशे में था, मैं उसका नाम नहीं लूंगा. चहल ने आगे कहा, वह नशे में था और मेरी ओर देख रहा था. उसने मुझे बुलाया. वह मुझे बाहर ले गया और बालकनी से बाहर लटका दिया. 


यह भी पढ़ें- 


RCB vs MI: यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आज भी RCB की टीम का नहीं होगा हिस्सा, जानिए क्या है वजह