IPL में शुक्रवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स आमने-सामने थी. इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. सबसे दिलचस्प ओवर इस मैच का आखिरी ओवर ही था, जिसमें गुजरात को जीत के लिए 19 रन बनाने थे. पंजाब किंग्स की ओर से यह ओवर विंडीज ऑलराउंडर ओडिन स्मिथ ने फेंका था.


ऐसा रहा था आखिरी ओवर का रोमांच




    • ओडिन स्मिथ ने इस ओवर की शुरुआत वाइड गेंद से की. अब जीत के लिए गुजरात को 6 गेंद पर 18 रन की दरकार थी.

    • ओडिन ने फिर से पहली गेंद वाइड आउटसाइड ऑफ डाली, जिस पर मिलर चूके. गेंद सीधे कीपर के हाथों में गई लेकिन मिलर रन के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर खड़े हार्दिक क्रीज पर पहुंच पाते इससे पहले ही बेयरस्टो ने डंडे बिखेर दिए. हार्दिक आउट हुए और अब गुजरात को जीत के लिए 5 गेंद पर 18 रन बनाने थे.

    • अब क्रीज पर राहुल तेवतिया आ गए थे. ओडिन के ओवर की दूसरी गेंद पर वह केवल सिंगल रन निकाल पाए. अब गुजरात को जीत के लिए 4 गेंद पर 17 रन बनाने थे.

    • ओडिन की तीसरी गेंद पर डेविड मिलर ने चौका जड़ दिया. अब गुजरात को 3 गेंद पर 13 रन की दरकार थी.

    • ओडिन की चौथी गेंद पर मिलर ने शॉट तो मारा लेकिन वह बस एक रन निकाल पाए. अब गुजरात को 2 गेंद पर 12 रन बनाने थे.

    • तेवतिया स्ट्राइकर एंड पर थे और ओडिन ने अपने ओवर की पांचवी गेंद डाली. तेवतिया ने पूरी ताकत से शॉट जड़ दिया. बाउंड्री पर खड़े फील्डर ने शानदार फील्डिंग करते हुए सीमा रेखा के पार छलांग लगाकर गेंद को लगभग पकड़ लिया लेकिन वह इसे बाउंड्री के अंदर गिरने से नहीं बचा पाए और तेवतिया को 6 रन मिल गए. अब आखिरी गेंद पर 6 रन की जरूरत थी.

    • ओडिन ने आखिरी गेंद तेवतिया के वाइड आउटसाइड ऑफ पर फेंकी, जिसे तेवतिया पहले ही भांप गए और सही पॉजिशन ले ली. बस उन्होंने बल्ला घुमाया और गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर गिरी. इसी के साथ गुजरात ने यह मुकाबला जीत लिया.







इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 में अपनी जीत की हैट्रिक भी पूरी कर ली. गुजरात ने अपने पहले IPL के शरुआती तीनों मुकाबले जीत लिए हैं. अंक तालिका में वह 6 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है.


यभी पढ़ें..