Noise Levels Peak For RCB: महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 में खूब जलवा बिखेरा. वह जब-जब बैटिंग के लिए उतरे, तब-तब मैदान पर खूब शोर मचा. आप सोच रहे होंगे कि इस सीज़न स्टेडियम में सबसे ज़्यादा शोर घोनी की एंट्री पर हुआ, तो आप गलत हैं. धोनी की एंट्री से ज़्यादा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फील्डिंग पर मैदान में शोर देखने को मिला. 


हम आपको हवा में नहीं बता रहे कि धोनी की एंट्री से ज़्यादा आरसीबी की फील्डिंग पर मैदान में शोर हुआ. दरअसल, शोर मापने वाले डेसिबल मीटर ने खुद सच्चाई बयां कर दी. डेसिबल मीटर से पता चल गया कि धोनी की एंट्री से ज़्यादा आरसीबी की फील्डिंग पर शोर होता है. धोनी की एंट्री पर डेसिबल मीटर का आंकड़ा 123dB होता है, जबकि आरसीबी की फील्डिंग पर यह आंकड़ा 125dB पहुंच गया था. 


आईपीएल 2024 का 62वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था. दोनों के बीच यह भिड़ंत बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई थी. इसी मैच की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें आरसीबी की शानदार फील्डिंग पर डेसिबल मीटर का आंकड़ा 125dB पहुंचता हुआ दिख रहा है. 


मैच में आरसीबी के कैमरून ग्रीन ने गेंद फेंकने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स को शानदार तरीके से रन आउट किया, जिसके बाद चारों तरफ फैंस का शोर गूंजने लगा. इस शोर को जब डेसिबल मीटर पर नापा गया तो इसकी वैल्यू 125dB पर पहुंची. इस आंकड़े को देख कॉमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि धोनी के आने पर शोर मीटर की वैल्यू 123dB होती है. 






लगातार पांच मैच जीत चुकी है आरसीबी 


बता दें कि आरसीबी ने लगातार पांच मैच जीतकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को बरकरार रखा है. अब टीम आखिरी लीग मैच 18 मई, शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेंगलुरु को आखिरी मैच हर हाल में जीतना ही होगा. 


 


ये भी पढ़ें...


बाबर आज़म ने अपनी ही टीम के पूर्व खिलाड़ी को दिया मुंहतोड़ जवाब, एक ओवर में 4 छक्के जड़ बंद कर दी बोलती