IPL 2024, RCB Playoff Scenario: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के 62वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. दिल्ली की जीत के बाद एक सवाल तेज़ी से उठ रहा है कि क्या इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फायदा पहुंचेगा? तो इसका जवाब 'हां' हो सकता है. दिल्ली ने लखनऊ को हराकर उसको 16 प्वाइंट्स तक जाने से रोक दिया, जो कहीं न कहीं आरसीबी के लिए फायदेमंद होगा. तो आइए जानते हैं अब क्या है पूरा समीकरण और आरसीबी के लिए प्लेऑफ का गणित कितना आसान हुआ. 


दिल्ली की जीत से सबसे बड़ा फायदा तो राजस्थान रॉयल्स को हुआ. दिल्ली के जीत दर्ज करते ही राजस्थान ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया. इसके अलावा दिल्ली ने इस जीत के साथ बेंगलुरु के लिए भी कुछ राह आसान कर दी है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने सीज़न का आखिरी लीग मैच लखनऊ के खिलाफ खेला, जिसमें जीत हासिल कर उन्होंने 14 प्वाइंट्स हासिल कर लिए. 


अब क्वालिफाई करने की रेस में मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें 14-14 ज़्यादा से ज़्यादा प्वाइंट्स ही हासिल कर सकती हैं. ऐसे में बेहतर नेट रनरेट वाली टीम चौथे पायदान के लिए क्वालिफाई करेगी. अभी सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद के पास 16 प्वाइंट्स हासिल करने का मौका है. 14 प्वाइंट्स तक पहुंचने वाली टीमों में आरसीबी का नेट रनरेट चेन्नई के बाद सबसे अच्छा है. 


बेंगलुरु का अगला और आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होना है. आखिरी मैच में चेन्नई को हराकर आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच सकती है. अगर बेंगलुरु चेन्नई के खिलाफ खेला जाने वाला आखिरी मैच हार जाती है, तो फिर उनका प्लेऑफ की रेस से बाहर होना तय हो जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी दो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


PAK vs IRE: बाबर आज़म ने किंग कोहली का रिकॉर्ड तोड़ पाकिस्तान को दिलाई जीत, आयरलैंड को रौंदा