Babar Azam Four Sixes In An Over: बाबर आज़म टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म हाई स्कोरर रहे. मोहम्मद रिज़वान ने भी बाबर आज़म की बराबरी की. बाबर और रिज़वान ने आयरलैंड सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 132-132 रन बनाए. सीरीज़ के तीसरे मैच में बाबर आज़म ने एक ओवर में चार छक्के जड़ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली की बोलती बंद कर दी. 


दरअसल बासित अली ने बाबर आज़म को एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाने का चैलेंज दिया था. आयरलैंड के खिलाफ बाबर ने जो 4 छक्के लगाए, उसमें उन्होंने 3 छक्के लगातार लगाए थे. लेकिन क्या वाकई बाबर ने बासित अली का चैलेंज पूरा कर दिया? तो इसका जवाब शायद 'नहीं' होगा. क्योंकि बासित अली ने बाबर को लगातार तीन छक्के मारने का चैलेंज टी20 विश्व कप में दिया था. तो आइए समझते हैं बासित अली का पूरा चैलेंज क्या था. 

बासित अली ने बाबर आज़म को चैलेंज करते हुए कहा था कि टी20 विश्व कप में बाबर अगर किसी टॉप टीम के खिलाफ सीधी दिशा में तीन लगातार छक्के लगा देते हैं, तो वह अपना यूट्यूब चैनल बंद कर देंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर बाबर आज़म इस चुनौती को स्वीकार करते हैं तो सामने आकर कहें. बासित अली ने आगे ये भी कहा था कि अगर बाबर ऐसा नहीं कर सके तो उन्हें ओपनिंग का स्थान छोड़ना होगा. बता दें कि टॉप टीमों में पूर्व पाक क्रिकेटर ने यूएसए, आयरलैंड या यूगांडा को शामिल नहीं किया था. 






पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ जीती सीरीज़


गौरतलब है कि तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 2-1 से हरा दिया. सीरीज़ का पहला मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान ने वापसी की और आखिरी दोनों मैच जीतकर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: केएल राहुल ने पकड़ा ऐसा अद्भुत कैच, खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर हुए संजीव गोयनका