Mumbai Indians Playoff Qualification Equation: आईपीएल 2024 का 48वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. सुपर जायंट्स ने यह मैच आसानी से जीत लिया. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जीतना जरूरी था लेकिन इस हार के बाद मुंबई के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है.


क्वालीफाई करने के लिए मुंबई इंडियंस का समीकरण क्या है?
मुंबई इंडियंस अपना दसवां मैच हार गई है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई को दसवें मैच से लेकर लगातार पांचों मैच जीतने थे. लेकिन इन पांच मैचों में उसे एक मैच में हार मिली. जिसके बाद मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की राह काफी मुश्किल हो गई है. अब मुंबई को बाकी बचे चारों मैच जीतने होंगे और बाकी टीमों की हार की दुआ भी करनी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर वे चारों मैच जीत भी जाएं तो भी उनके पॉइंट्स 14 ही रहेंगे.


पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सात में हार का सामना करना पड़ा और सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली. मुंबई के पास -0.272 का नेट रनरेट और 6 पॉइंट्स हैं. मुंबई इंडियंस 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है.


पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने के मजबूत दावेदारों में से एक है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लगातार दो सीजन प्लेऑफ में पहुंची है. लखनऊ ने भी इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं. इन 10 मैचों में उन्हें चार मैचों में हार और 6 मैचों में जीत मिली. सुपर जायंट्स के पास +0.094 नेट रन रेट के साथ 12 पॉइंट्स हैं. फिलहाल लखनऊ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. अब लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ 2 जीत की जरूरत है. उनका अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहद अहम होगा.


यह भी पढ़ें: KKR vs DC: फिल साल्ट ने सौरव गांगुली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, इस मामले बने नंबर वन