MI vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया है. मार्कस स्टोइनिस ने 62 रन की गेम चेंजिंग पारी खेलकर LSG की जीत में अहम योगदान दिया है. मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 144 रन का स्कोर खड़ा किया था. वहीं जब लखनऊ की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले अरनिश कुलकर्णी पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. उसके बाद स्टोइनिस और केएल राहुल की 58 रन और स्टोइनिस-दीपक हुड्डा की 40 रनों की पार्टनरशिप ने लखनऊ को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया था.


LSG ने पावरप्ले ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाकर अपनी जीत की नींव रख दी थी. अगले 9 ओवरों में लखनऊ की ओर से धीमी बल्लेबाजी हुई क्योंकि टीम 54 गेंद में केवल 64 रन बना पाई थी. 15 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन था, लेकिन 6 विकेट अब भी हाथ में थे. वहीं जीत के लिए 30 गेंद में केवल 29 रन चाहिए थे. मैच अभी खत्म नहीं हुआ था क्योंकि 18वें ओवर में एश्टन टर्नर 5 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसी ओवर में आयुष बदोनी ने आते ही बल्ला घुमाना शुरू कर दिया. आखिरी 2 ओवरों में LSG को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी. 19वें ओवर में आयुष बदोनी का रन आउट विवादास्पद रहा. मगर इसी ओवर में निकोलस पूरन ने चौका लगाकर मैच का रुख लखनऊ की ओर मोड़ दिया था. अंतिम ओवरों में निकोलस पूरन ने 14 गेंद में 14 रन की दबाव भरी पारी खेलकर LSG को 4 विकेट से जीत दिलाई.


MI की गेंदबाजी


मुंबई इंडियंस को एक छोटे स्कोर को डिफेंड करना था, लेकिन MI के गेंदबाज मेहनत करते हुए मैच को आखिरी ओवर तक खींच कर ले गए थे. नुवान तुषारा ने इसी मैच में अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया. MI की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा गेराल्ड कोएत्ज़ी और मोहम्मद नबी ने भी एक-एक विकेट झटका.


यह भी पढ़ें:


रिंकू सिंह से क्या हुई गलती! क्यों नहीं मिली T20 WORLD CUP के लिए टीम इंडिया में जगह?