कोरोना वायरस के कहर के बीच बीसीसीआई दुनिया की सबसे पॉपुलर ट्वेंटी-ट्वेंटी लीग आईपीएल का सफल आयोजन करवाने में कामयाब रहा है. 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच चले इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यूएई में कोरोनावायरस महामारी के बीच आईपीएल के 13वें सीजन के सफल एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर बीसीसीआई की तारीफ की है.


आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन शुरू में भारत में मार्च के अंत से किया जाना था, लेकिन कोरोनवायरस के प्रकोप के बाद इस अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा था. इसके बाद आईपीएल के 13वें सीजन का 19 सितंबर से अबू धाबी, दुबई और शारजाह में तीन स्थानों पर आयोजित किया गया.


लगभग 60 दिनों के मुकाबलों के बाद मुम्बई 10 नवम्बर को दिल्ली कैपिटल्स को हराते हुए चैंपियन बनने में कामयाब रही. दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी.


रोहित ने ट्वीट करके कहा, "मैं आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन को लेकर आईपीएल और बीसीसीआई सदस्यों की प्रतिबद्धता और अनुशासन की तारीफ करता हूं. इसके अलावा सभी आठ फ्रेंचाइजीयिों को भी मैं सलाम करता हूं कि उन्होंने खिलाड़ियों को उनके परिजनों के लिए सुरक्षित माहौल बनाए रखा. "



रोहित सबसे सफल कप्तान


पांचवीं खिताबी जीत के साथ ही रोहित शर्मा को आईपीएल के इतिहास का सबसे कामयाब कप्तान कहा जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पिछले चार साल बार आईपीएल को जीतने में कामयाबी हासिल की है. इसके अलावा 2013 और 2015 में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस चैंपियन बन चुकी है.


राहुल द्रविड़ ने IPL के विस्तार को लेकर दिया ये बड़ा बयान, बोले- देश में प्रतिभा की कमी नहीं


IPL 2020 समाप्त होने के बाद खूब चर्चा में है ये खिलाड़ी, हरभजन सिंह ने बताया भारत का AB डिविलियर्स