मुंबई इंडियंस ने 10 नवंबर को रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. IPL 2020 के खत्म होने के बाद हर कोई एक खिलाड़ी की चर्चा कर रहा है और वह हैं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव. शानदार मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने 16 मैचों में 40.00 की औसत से 480 रन बनाए. इस आईपीएल सीजन उनका स्ट्राइक रेट 145.01 रहा. वह विभिन्न मौकों पर मुंबई के लिए मैच विजेता बने. सूर्यकुमार यादव ने अपनी बलेल्बाजी से सभी को प्रभावित किया.


ऑस्ट्रेलिया के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा में उनका नाम शामिल नहीं है. इससे फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ काफी हैरान हैं. इस बीच भारतीय अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरभजन ने सूर्यकुमार यादव को भारत का एबी डिविलियर्स बताया है.


स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए हरभजन ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए खुद को शानदार तरीके से एक गेम चेंजर से प्राइमरी मैच विनर के तौर पर ट्रांसफॉर्म किया. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की काफी जिम्मेदारी ली थी. और ऐसा नहीं है कि वह 100 की स्ट्राइक रेट से खेलता है. अगर आप उसका स्ट्राइक रेट देखें तो वह पहली ही बॉल से हिट करना शुरू कर देता है.”



हरभजन सिंह ने आगे कहा कि सूर्यकुमार यादव एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं. यह पहला सीजन नहीं है जब सूर्यकुमार यादव ने अपनी क्लास बैटिंग से सभी को प्रभावित किया. मुंबई में शामिल होने के बाद से वह बहुत अधिक रन बनाकर चार्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 2018 और 2019 सीज़न में 512 और 424 रन बनाए.


उन्होंने कहा, ''उन्हें रोकना मुश्किल है, क्योंकि उनके पास हर तरह के शॉट हैं. वो कवर के ऊपर से खेल सकते हैं, स्वीप भी अच्छा खेलते हैं, स्पिन भी बहुत अच्छी खेलते हैं. साथ ही तेज गेंदबाजों को भी काफी अच्छा खेलते हैं. वह भारतीय एबी डिविलियर्स हैं. मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए था. ऐसा नहीं हुआ, लेकिन वह बहुत दूर नहीं है. वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं.''


भारतीय टीम 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी. वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडीलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मैच से होगी.