Virat Kohli Record Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore Eliminator IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बैंगलोर के खिलाड़ी पहले बैटिंग कर रहे हैं. टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने पहुंचे. इस दौरान कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया. 


टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम दर्ज है. जबकि भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली पहले स्थान पर हैं. कोहली ने 341 मैचों में 10590 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 78 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 22 शतक और 88 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक दूसरे स्थान पर हैं. मलिक ने 472 मैचों में 11698 रन बनाए हैं. 


वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कायरन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर  हैं. उन्होंने 592 मैचों में अब तक 11571 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं. पोलार्ड का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने 325 मुकाबलों में 10740 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 8 शतक और 90 अर्धशतक लगाए हैं. 


यह भी पढ़ें : LSG vs RCB: ये 5 खिलाड़ी अकेले दम पर अपनी टीम को दिला सकते हैं जीत, लीग स्टेज में ऐसा रहा प्रदर्शन


LSG vs RCB IPL 2022: एलिमिनेटर मुकाबले को लेकर क्या है आईपीएल का नियम? जानें बारिश से बाधित मैच में कौन बनेगा विनर