Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore Delayed Playing Conditions IPL 2022: आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है. लेकिन बारिश की वजह से इस मुकाबले में काफी देरी हो गई है. अहम बात यह है कि प्लेऑफ के मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा जाता है. ऐसे में अगर बारिश की वजह से मैच बाधित हुआ तो यह मुकाबला आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. ऐसे में सवाल उठता है कि मैच नहीं खेला गया तो विजेता किसे घोषिता किया जाएगा. यहां जानिए इसको लेकर आईपीएल का क्या नियम है...


आईपीएल के नियमों के मुताबिक अगर प्लेऑफ का कोई मुकाबला रात 9.40 पर मिनट पर भी शुरू होता है तो एक भी ओवर नहीं घटाया जाएगा. वहीं अगर मैच 11.56 पर शुरू हुआ तो 5-5 ओवरों का मैच होगा. अगर 5 ओवर के लिए भी वक्त नहीं रहा तो सुपर ओवर किया जाएगा. लेकिन रात 12.50 बजे के बाद मैच नहीं खेला जाएगा. ऐसी स्थिति में पॉइंट टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को विनर घोषित किया जाएगा.


गौरतलब है कि आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. इस मैच में गुजरात ने 7 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है. जबकि राजस्थान को दूसरा क्वालिफायर मैच खेलना होगा. लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. इस जीतने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान से मैच खेलेगी. दूसरा क्वालिफायर जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात टाइटंस से 29 मई से भिड़ेगी.






यह भी पढ़ें : Yasin Malik के समर्थन में आए Shahid Afridi, बताया निर्दोष; Amit Mishra ने दिया करारा जवाब


IPL 2022: पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ एक टीम ने गुजरात को इस सीजन में दी है मात, मुंबई ने 5 रनों से हासिल की थी जीत