IPL 2023, LSG, Mark Wood: पिछले सीजन आईपीएल डेब्यू करने वाली फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की मुश्किलें इस साल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. टीम के कप्तान केएल राहुल और तेज गेंदबाज जयदवे उनादकट पहले ही चोट के चलते 16वें सीजन से बाहर हो गए थे. इसके बाद अब LSG को एक और तगड़ा झटका लगा है. लखनऊ सुपर जायटंस के लीड इंग्लिश बॉलर मार्क वुड (Mark Wood) व्यक्तिगत कारणों के चलते स्वदेश लौट गए हैं. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. 


इस कारण से लौटे वुड


लखनऊ सुपर जायटंस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की हैं, जिसमें मार्क वुड खुद बता रहे हैं कि वह अपने देश लौट रहे हैं. बता दें कि मार्क वुड पिता बनने वाले हैं और इस समय वह अपनी पत्नी साहा के साथ ज्यादा-से-ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. वुड ने कहा, "मैं अपनी बेटी के जन्म के लिए घर वापस जा रहा हूं. मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं टीम का साथ छोड़ रहा हूं, लेकिन घर जाने का कारण अच्छा है. उम्मीद करता हूं कि आप मुझे जल्द ही टीम के साथ फिर से देखें. मुझे माफ करिएगा मैंने 4 मैचों में ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया. मैंने कुछ विकेट जरूर लिए, लेकिन मुझे उम्मीद हैं मैं जल्द ये कर सकूं."


खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं


वुड (Mark Wood) ने कहा, "ये टीम काफी अच्छी रही और मैं पूरी टीम को खूब पसंद करता हूं. सपोर्टिंग स्टाफ बहुत शानदार है. मुझे साथी खिलाड़ी को अलग-अलग क्षेत्रों में तरक्की करते हुए देख अच्छा लग रहा है. मैं जानता हूं कि सिर्फ एक और जीत की हमें जरूरत है और अब उसके बाद प्लेऑफ में चले जाएंगे और उस प्लेऑफ से हमें फाइनल तक पहुंचना है. ये गोल पूरी टीम का है और हम जानते हैं ये इतना आसान नहीं है. खेल में हार और जीत का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन हमारे खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं."


 






 


ऐसा रहा वुड का प्रदर्शन


आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में वुड को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था. यह मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला गया था. लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने आईपीएल 2023 के तीसरे मैच से ही धमाकेदार शुरुआत की थी. उन्होंने लखनऊ के पहले मैच में ही 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. इस सीजन वुड ने अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में कुल 11 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल 2023 में लखनऊ ने अब तक 11 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्हें 5 में जीत मिली है. 11 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है.


ये भी पढ़ें: 


Most Wickets In IPL: आईपीएल में इतिहास रचने से एक विकेट दूर हैं युजवेंद्र चहल, ब्रावो के बराबर पहुंचे


Watch: उलटी पैंट पहनकर मैदान पर विकेटकीपिंग करने कैसे आ गए रिद्धिमान साहा?, खुद किया खुलासा