Yuzvendra Chahal In IPL: राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल में इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. चहल IPL में ड्वेन ब्रावो के साथ सयुंक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. चहल ने ड्वेन ब्रावो की बराबरी करते हुए आईपीएल में 183 विकेट चटका लिए हैं. लंबे वक़्त से आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में ब्रावो अव्वल नंबर पर मौजूद थे. 


बीते रविवार यानी 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में चहल ने 4 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन खर्च किए. वहीं चहल और ब्रावो के आईपीएल विकेट की बात की जाए, तो चहल को 183 विकेट तक पहुंचे में सिर्फ 143 मैचों का सहारा लेना पड़ा, जबकि ड्वेन ब्राबो ने यह कीर्तिमान 161 मैचो में हासिल किया था. वहीं मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयुष चवाला लिस्ट में 174 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. 


अब तक आईपीएल 2023 में चलह ने दिखाई शानदार फॉर्म


चहल अब तक आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैचों में 19.41 की औसत से कुल 17 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान चहल की इकॉनमी 8.08 की रही है. चहल इस सीज़न सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. इससे पिछले सीज़न (आईपीएल 2022) चहल 27 विकेट चटकाकर पर्पल कैप विजेता बने थे. 


वहीं अगर चहल के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 143 मैच खेले हैं. इन मैचों की 141 पारियों में गेंदबाज़ी कराते हुए 21.61 की औसत से 183 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.65 की रही है. 


आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़



  • युजवेंद्र चहल- 183 विकेट. 

  • ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट. 

  • पीयुष चावला- 174 विकेट.

  • अमित मिश्रा- 172 विकेट. 

  • रविचंद्रन अश्विन- 171 विकेट.  


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: SSS>RRR ट्वीट कर फंसी राजस्थान, हैदराबाद ने नो-बॉल की तस्वीर दिखाकर लिए मज़े, देखें ज़बरदस्त ट्वीटर वॉर