Wriddhiman Saha Viral Video: रविवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रिद्धिमान साहा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने महज 43 गेंदों पर 81 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. सुपर जाएंट्स के खिलाफ रिद्धिमान साहा के अलावा शुभमन गिल ने 51 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए. वहीं, गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया. बहरहाल, जब गुजराट टाइटंस की टीम फील्डिंग करने आई तो एक अलग नजारा देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.


जल्दी-जल्दी के चक्कर में उलटी पैंट पहनकर कीपिंग करने आ गए साहा


दरअसल, गुजरात टाइटंस ने रिद्धिमान साहा के जगह केएस भरत को विकेटकीपिंग के लिए फिल्ड पर उतारा. जिसके बाद ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए. हालांकि, उस वक्त मैदान पर मौजूद अंपायरों ने इसका विरोध किया. अंपायरों के विरेध के बाद रिद्धिमान साहा को वापस विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर आना पड़ा, लेकिन जब वह मैदान पर लौटे तो हार्दिक पांड्या और गुजरात के तमाम खिलाड़ी हंसने लगे. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाजी भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. दरअसल, वह जल्दी-जल्दी के चक्कर में उलटी पैंट पहनकर आ गए थे. हालांकि दो ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद वापस से वो चले गए और उनकी जगह केएस भरत को फिर बुला लिया गया.


वहीं, इस पर रिद्धिमान साहा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं खाना ख रहा था, क्योंकि फिजियो में मेरे से कहा था कि मुझे मेडिसिन लेना होगा, लेकिन तब तक मैदान पर जाना पड़ा. इस वजह से मैं अपनी पैंट ठीक से नहीं पहना पाया.










सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


बहरहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 56 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस के 16 प्वॉइंट्स हो गए है. फिलहाल, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद SRH की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार, जानिए क्या है समीकरण


IPL 2023: सपना गिल विवाद और फिलिप सॉल्ट की शानदार फॉर्म पृथ्वी शॉ के लिए बनी मुसीबत? क्या बाकी मैचों में गर्म करेंगे बेंच