Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का शुरू होने में अधिक समय नहीं बचा है लेकिन उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले कप्तान श्रेयस अय्यर के बैक इंजरी की वजह से टीम एक परेशानी से जूझ रही थी वहीं अब तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन के चोटिल होने की खबर ने भी टीम की चिंता को बढ़ा दिया है.


दरअसल न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ 25 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके पहले मुकाबले में लॉकी फर्ग्युसन चोटिल होने की वजह से फिलहाल बाहर हो गए हैं. लॉकी को सिर्फ इसी मुकाबले में हिस्सा लेना था जिसके बाद वह आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए अपने देश से रवाना होने वाले थे.


लॉकी फर्ग्युसन का श्रीलंका के वनडे सीरीज का आगाज होने से पहले फिटनेस टेस्ट किया गया तो वह इसे पास नहीं कर सके. फर्ग्युसन को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से बाहर होना पड़ा है. हालांकि अभी तक न्यूजीलैंड ने उनकी जगह पहले वनडे मैच के लिए किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का एलान नहीं किया है.


कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 अप्रैल को खेलना है अपना पहला मुकाबला


आईपीएल के आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी. हालांकि इससे पहले फ्रेंचाइजी को श्रेयस अय्यर की जगह पर नए कप्तान के नाम का एलान भी करना होगा क्योंकि अय्यर का बैक इंजरी की वजह से खेलना इस सीजन में लगभग नामुमकिन है.


वहीं लॉकी फर्ग्युसन को लेकर बात की जाए तो वह पिछले सीजन में ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे, जिनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. फर्ग्युसन ने पिछले सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी थी जो 157.3 की गति से डाली गई थी.


 


यह भी पढ़ें...


Cricket Story: जानिए दुनिया के कौन हैं वो दो क्रिकेटर जिन्होंने अपने रन से ज्यादा लिए हैं विकेट