Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का सीजन शुरू होने में अब हफ्ते भर से भी कम का समय बचा है, लेकिन उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह ठीक होने में अभी 2 से 3 महीने का समय लगेगा ऐसे में उनका इस पूरे सीजन से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है.


कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जहां अब सीजन शुरू होने से पहले अपनी टीम के नए कप्तान का ऐलान करना होगा वहीं उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का भी चुनाव करना होगा. अय्यर को साल 2022 के ऑक्शन के दौरान KKR की टीम ने 12.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. ऐसे में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अय्यर की जगह पर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं.


1 – शाकिब अल हसन


वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन इस जिम्मेदारी के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी बन सकते हैं. शाकिब के पास में अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी कप्तानी करने का अनुभव हासिल है.


2 – सुनील नारायण


साल 2012 के आईपीएल सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का अहम हिस्सा रहने वाले सुनील नारायण भी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने के लिए एक बेहतर विकल्प हैं. सुनील को फ्रेंचाइजी लीग में खेलने का बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले काफी ज्यादा अनुभव भी हासिल है और वह KKR की दूसरी टी20 लीग में खेलने वाली टीमों का भी हिस्सा हैं. इसके अलावा जब IPL में टीम 2 बार विजेता बनी तो उसमें सुनील ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था.


3 – शार्दुल ठाकुर


KKR की तरफ से शार्दुल ठाकुर के लिए यह पहला सीजन होगा, जिसमें भारतीय खिलाड़ी होने के नाते वह टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी को भी बखूबी अदा कर सकते हैं. पिछला सीजन भले ही शार्दुल के लिए गेंद और बल्ले से खास नहीं रहा था, लेकिन इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ जुड़ने के बाद शार्दुल बेहतर शुरुआत करना चाहेंगे.


 


यह भी पढ़ें...


ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं डेविड वार्नर, पत्नी कैंडिस वार्नर ने किया यह दावा