IPL 2024 Irfan Pathan: आईपीएल 2024 आखिरी चरण में पहुंच चुका है. टूर्नामेंट में 70 लीग मैच खेले जाने हैं, जिसमें 65 हो चुके हैं. लीग मैचों के बाद प्लेऑफ की शुरुआत होगी. लेकिन प्लेऑफ से पहले इंग्लैंड के ज़्यादातर खिलाड़ी टूर्नामेंट छोड़कर जा चुके हैं. खिलाड़ियों का बीच टूर्नामेंट से जाना पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को शायद पसंद नहीं आया. पठान ने एक्स पर अपनी भड़ास निकाली. हालांकि उन्होंने किसी खिलाड़ी या उसक देश का नाम नहीं लिया. 


पठान ने एक्स पर लिखा, "या पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध रहें या फिर आए नहीं!"  इरफान की इस लाइन से कहीं न कहीं साफ हो रहा है कि आईपीएल छोड़कर अपने घर लौटने वाले खिलाड़ी उन्हें पसंद नहीं आए. 


बता दें कि इंग्लैंड लगभग सभी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं. इंग्लैंड 22 मार्च, बुधवार से घरेलू सरज़मीं पर पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ के बाद इंग्लिश टीम जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मैदान पर उतरेगी. 






स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप की शुरुआत करेगी इंग्लैंड 


टी20 विश्व कप की शुरुआत 02 जून, रविवार से होगी. टूर्नामेंट में पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा. इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत 04 जून, मंगलवार से करेगी. इंग्लिश टीम ग्रुप-बी में मौजूद हैं. इंग्लैंड टूर्नामेंट का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद इंग्लिश टीम की दूसरी भिड़ंत 08 जून, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया, तीसरी 13 जून, गुरुवार को ओमान से और चौथी 15 जून, शनिवार को नामीबिया से होगी. इंग्लैंड ग्रुप स्टेज के शुरुआती दो मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेलेगी. इसके बाद इंग्लिश टीम आखिरी दो लीग मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेलेगी. 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम 


जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कर्रन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड. 


 


ये भी पढ़ें...


RR vs PBKS: बटलर लौटे, लेकिन सैम कर्रन और बेयरस्टो खेलेंगे; जायसवाल के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग