RR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया है. इस लो-स्कोरिंग मैच में RR ने पहले खेलते हुए 144 रन बनाए थे. राजस्थान की पारी लड़खड़ा रही थी, लेकिन मिडिल ओवरों में रियान पराग और रविंचंद्रन अश्विन की 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी ने पंजाब के सामने 145 रन का टारगेट सेट करने में अहम योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान सैम कर्रन ने बनाए, जिनके बल्ले से 41 गेंद में 63 रन की पारी निकली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाया. उनकी जितेश शर्मा के साथ 63 रन की पार्टनरशिप हुई, जिन्होंने 20 गेंद में 22 रन बनाए. RR की ओर से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए. ये आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार रही.


145 रन का स्कोर देखने में छोटा लगता है, लेकिन कठिन पिच पर पंजाब किंग्स के लिए इस लक्ष्य को हासिल कर पाना आसान नहीं था. पंजाब किंग्स के लिए शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि पावरप्ले ओवरों में 39 रन के भीतर ही टीम ने 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे. प्रभसिमरन सिंह ने 6 रन, राइली रूसो 13 गेंद में 22 रन और शशांक सिंह आज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. इस बीच जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंद में 14 रन की बहुत धीमी पारी खेली. मिडिल ओवरों में कप्तान सैम कर्रन और जितेश शर्मा के बीच 63 रन की साझेदारी हुई, जिसके दम पर पंजाब ने 15 ओवरों में 103 रन बना लिए थे. पंजाब को आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 42 रनों की जरूरत थी. इस बीच 16वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने जितेश शर्मा को 22 रन के स्कोर पर आउट कर पंजाब को तगड़ा झटका दिया. 18वें ओवर में सैम कर्रन ने 38 गेंद में फिफ्टी पूरी की. आखिरी 2 ओवर में टीम को मात्र 15 रन चाहिए थे. कर्रन के अलावा आशुतोष शर्मा अब भी क्रीज़ पर डटे थे. 19वें ओवर में आवेश खान 2 छक्के खा बैठे, जिससे पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया है.


हर्षल पटेल को मिली पर्पल कैप


राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पूर्व हर्षल पटेल 12 मैचों में 20 विकेट ले चुके थे. अब RR के खिलाफ मैच में 2 विकेट लेकर वो पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर आ गए हैं. उनके नाम अब सीजन में 22 विकेट हैं और उनके बाद दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह अभी तक आईपीएल 2024 में 20 विकेट चटका चुके हैं. हर्षल पटेल के अलावा पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह भी टॉप-5 में हैं, जिनके नाम अभी 17 विकेट हैं.


टेबल में टॉप स्पॉट की उम्मीद खत्म


राजस्थान रॉयल्स के अब 13 मैच में 8 जीत के बाद 16 अंक हैं. वहीं टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैच में 9 जीत के बाद 19 अंक हैं. अगर KKR लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच हार जाती है, तो भी RR अब प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर नहीं पहुंच सकती क्योंकि टीम अब केवल 18 अंक तक पहुंच सकती है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: रियान पराग ने पांच सीजन के बराबर इस साल बना दिए रन! टीम इंडिया के लिए ठोका दावा